हथियार के साथ दो गिरफ्तार

* गिरफ्तार लोगों का है आपराधिक इतिहास * कारबाइन व कट्टे के अलावा चार कारतूस, दो मोबाइल व गाड़ी बरामद आरा : भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में भोजपुर पुलिस ने सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 2:07 AM

* गिरफ्तार लोगों का है आपराधिक इतिहास

* कारबाइन कट्टे के अलावा चार कारतूस, दो मोबाइल गाड़ी बरामद

आरा : भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में भोजपुर पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए उदंवतनगर थाना कांड संख्या 165/13 के फरारी अभियुक्त अशोक महतो को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

अभियुक्त की निशानदेही पर गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर गुड्डू महतो के घर से अवैध हथियार एवं गोली बरामद किया. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि उदवंतनगर थाना ने पियनिया गांव के समीप से पिछले 28 जून को सखुआ निवासी पवन गुप्ता ज्वेलरी से लूटी गयी सोना कांड में पुलिस को संदेश थाना क्षेत्र के कोड़ी सिकरियां टोला निवासी अशोक महतो, पिता रामदास महतो को पुलिस की तलाश थी, जहां पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा.

गठित टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त से जब पूछताछ की तो अपराधी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए सहंगी के गुड्डू महतो से अवैध हथियार गोली लेने की बात कही. गुड्डू महतो ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि वे अवैध हथियार आयर थाना के आयर निवासी बाबू लाल लोहर से खरीदा करते थे. गठित टीम ने उदवंतनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, विजय प्रसाद राय, नागदेव भगत, अमर नाथ झा आदि शामिल है.

भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो कारबाइन, दो देशी कट्टा, 315 बोर का चार गोली, दो मोबाइल, एक सुजुकी मोटरसाइकिल, चार रेती, एक पिलास, एक हथौड़ी, एक आरी तथा एक गाड़ी का नंबर प्लेट बरामद किया. भोजपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराधी गुड्डु महतो को गिरफ्तार कर लिया.

जिसका पुलिस फाइल में अपराधिक इतिहास रहा है. आयर थाना कांड संख्या 161/04 में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट तथा अरवल थाना कांड संख्या 171/12 में आर्म्स एक्ट समेत कई मामले गिरफ्तार के खिलाफ दर्ज है.

* चलेगा स्पीडी ट्रायल : एसपी

पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह ने कहा कि उक्त अपराधी के खिलाफ गड़हनी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इस मामले में एसपी ने स्पीडी ट्रायल कराने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version