बाढ़ के पानी से शाहपुर क्षेत्र तबाह

* गंगा के जल स्तर में उफान, दियारा क्षेत्र के कई गांवों में घुसा पानी शाहपुर : गंगा के जलस्तर में पुन: हो रहे उफान से प्रखंड के कई गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है. सभी संपर्क सड़क पर पानी भर गया है. दियारा क्षेत्र के लक्षुटोला, दामोदरपुर, बहोरनपुर, बरिसवन, लालूडेरा, सुहिया, सेमरियां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 1:20 AM

* गंगा के जल स्तर में उफान, दियारा क्षेत्र के कई गांवों में घुसा पानी

शाहपुर : गंगा के जलस्तर में पुन: हो रहे उफान से प्रखंड के कई गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है. सभी संपर्क सड़क पर पानी भर गया है. दियारा क्षेत्र के लक्षुटोला, दामोदरपुर, बहोरनपुर, बरिसवन, लालूडेरा, सुहिया, सेमरियां, देवमलपुर, प्रसौंडा, भरौली, सहजौली, सरना, बिलौटी, करजा, गौरा, झौवा बेलवनिया, हरिहरपुर ग्राम पंचायत, तथा नगर पंचायत शाहपुर सहित सभी क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैल गया है. जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है.

* सड़कों का संपर्क टूटा

गंगा नदी के बढ़ रहे जलस्तर के कारण शाहपुर प्रखंड के सभी इलाकों में फिर से बाढ़ का पानी फैल गया है. इससे हजारों घर तबाह हो गये हैं एवं लाखों लोग प्रभावित है. प्रखंड मुख्यालय से जोड़नें वाली सभी सड़कों पर एक फिट से लेकर आठ फिट तक बाढ़ का पानी बह रहा है जिससे दियारा क्षेत्र की लगभग 2 लाख आबादी के शाहपुर शहर से सड़क संपर्क कट गया है. यातायात पूर्ण रूप से बाधित है.

* घरों में घुसा बाढ़ का पानी

शाहपुर नगर पंचायत में बाढ़ का पानी फैल गया है. नगर पंचायत के उतरी इलाके के दर्जनों घरों में तीन से चार फुट पानी बह रहा है. नगर पंचायत का वार्ड नं 2, वार्ड नं 3, वार्ड नं 6, वार्ड नं 8 का उतरी इलाका बाढ़ के पानी से तबाह है जबकि वार्ड नं 7, गंगा के पानी से दोनों तरफ से घिरा हुआ है. साथ ही नगर पंचायत के नये इलाकों में बाढ़ का पानी दुबारा फैलने लगा है. नगर की दो हजार की आबादी बाढ़ से तबाह है.

* राहत सामग्री वितरित करें

शाहपुर के सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र पांडेय ने शाहपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन से राहत सामग्री वितरण करने एवं अधिक नावों को उपलब्ध कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version