26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1391 बेरोजगारों को मिला रोजगार

आरा : प्रसाद दास जैन कॉलेज के खेल मैदान में जिलास्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेले का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में बेरोजगार युवकों ने भाग लिया. मेले में बिहार समेत अन्य राज्यों की विभिन्न कंपनियों ने युवाओं को ऑन द स्पॉट रोजगार उपलब्ध कराया. मेले का उद्घाटन जैन कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष […]

आरा : प्रसाद दास जैन कॉलेज के खेल मैदान में जिलास्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेले का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में बेरोजगार युवकों ने भाग लिया. मेले में बिहार समेत अन्य राज्यों की विभिन्न कंपनियों ने युवाओं को ऑन स्पॉट रोजगार उपलब्ध कराया. मेले का उद्घाटन जैन कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ जमील अख्तर ने किया.

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बेरोजगार युवकों को रोजगार पाने में आसानी होगी. मेला में 2816 आवेदकों ने रोजगार प्राप्ति के लिए आवेदन दिया. जिसके आलोक में विभिन्न कंपनियों द्वारा 1391 आवेदकों को ऑन स्पॉट रोजगार दिया गया. मेले में भाग लेने वाली कंपनियों में रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, वीएमपी स्पेनिंग कंपनी लिमिटेड, राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स, पिपल ट्रि वेंचर लिमिटेड, एसआइएस सिक्यूरिटी, जी फोर सिक्यूरिटी, कोटक महेंद्रा लाइफ सहित 18 कंपनियां शामिल है.

मंच संचालन जिला नियोजन पदाधिकारी नालंदा संजय कुमार सिन्हा ने किया. इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी भोजपुर निर्मल कुमार झा, सत्येंद्र नारायण सिन्हा, नरेंद्र कुमार, डॉ विजय कुमार सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें