आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क, परेशानी
आरा/सरैंया : 12 वर्ष से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से महरूम पीपरपाती गांव के ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट पड़ा. शुक्रवार को ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतर आये. गांव के समीप आरा-बलुआं पथ पर आगजनी कर यातायात को लगभग सात घंटे तक बाधित रखा. इस दौरान ग्रामीण विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी […]
आरा/सरैंया : 12 वर्ष से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से महरूम पीपरपाती गांव के ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट पड़ा. शुक्रवार को ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतर आये. गांव के समीप आरा-बलुआं पथ पर आगजनी कर यातायात को लगभग सात घंटे तक बाधित रखा. इस दौरान ग्रामीण विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
ग्रामीणों का कहना था कि गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल कराने को लेकर आवेदन दिया गया. वहीं कई अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बहाल कराने का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन आज तक गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं करायी गयी. इधर सात घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बड़हरा अंचलाधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी तथा थानाध्यक्ष के काफी समझाने बुझाने तथा मिले आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.