अखिलेश को रिमांड पर ले की पूछताछ

आरा : कोर्ट परिसर में हुए बम ब्लास्ट के बाद लंबू शर्मा और अखिलेश उपाध्याय फरार हो गये थे, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी के लिए आइजी एके आंबेडकर के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया था. इसके बाद टीम द्वारा गत दिनों पीरो थाना क्षेत्र के बचरी फाल के समीप से अखिलेश उपाध्याय को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 12:29 AM
आरा : कोर्ट परिसर में हुए बम ब्लास्ट के बाद लंबू शर्मा और अखिलेश उपाध्याय फरार हो गये थे, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी के लिए आइजी एके आंबेडकर के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया था. इसके बाद टीम द्वारा गत दिनों पीरो थाना क्षेत्र के बचरी फाल के समीप से अखिलेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया था.
अभी भी इस मामले में लंबू शर्मा फरार चल रहा है. इधर, अखिलेश को रिमांड पर लेने के लिए गत दिनों न्यायालय में आवेदन दिया गया था. न्यायालय से स्वीकृति मिलने के बाद पुलिस ने अखिलेश उपाध्याय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष अखिलेश ने कई राज खोले हैं.
संदिग्ध नंबरों की पुलिस कर रही जांच : मृत महिला नगीना देवी के समीप मिले मोबाइल के संदिग्ध नंबर की भी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने अखिलेश से भी संदिग्ध नंबरों के बारे में पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान लंबू शर्मा के बारे में भी पुलिस को अहम सुराग मिले हैं.
कोर्ट में ब्लास्ट के बाद फरार हुए थे लंबू व अखिलेश : 23 जनवरी को कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट की घटना के बाद अखिलेश तथा लंबू शर्मा फरार हो गये थे,जिसके बाद गत दिनों पुलिस ने अखिलेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, लंबू शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है.