युवराज पहुंचे चौंगाई, लोगों ने किया स्वागत
डुमरांव/चौगाई : युवराज सह भाजपा नेता कुमार शिवांग विजय सिंह के चौंगाई पहुंचते ही लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. युवराज ने चौंगाई पहुंच पूरे गांव का भ्रमण किया. वहीं, ग्रामीणों ने युवराज को विधानसभा में प्रत्याशी बनने की बात कही. उसके बाद युवराज चौंगाई के पूर्व मुखिया रवि सिंह के दरवाजे पर पहुंच […]
डुमरांव/चौगाई : युवराज सह भाजपा नेता कुमार शिवांग विजय सिंह के चौंगाई पहुंचते ही लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. युवराज ने चौंगाई पहुंच पूरे गांव का भ्रमण किया. वहीं, ग्रामीणों ने युवराज को विधानसभा में प्रत्याशी बनने की बात कही.
उसके बाद युवराज चौंगाई के पूर्व मुखिया रवि सिंह के दरवाजे पर पहुंच लोगों से उनकी समस्याएं सुनी. इस मौके पर रामजस सिंह, राधामोहन सिंह, मुक्तेश्वर तिवारी, शिवजी सिंह, रामलखन सिंह मौजूद थे.