वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश

चरपोखरी : प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रखंड और पंचायत शिक्षकों का वेतन अफसरों की मनमानी के कारण मार्च से लेकर अभी तक नहीं मिल सका है. सरकार के लगातार प्रयास के बावजूद अधिकारियों की मनमानी के कारण प्रखंड में नियोजित शिक्षकों को वेतन नसीब नहीं हो पा रहा है. शिक्षकों द्वारा बताया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 2:59 AM

चरपोखरी : प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रखंड और पंचायत शिक्षकों का वेतन अफसरों की मनमानी के कारण मार्च से लेकर अभी तक नहीं मिल सका है. सरकार के लगातार प्रयास के बावजूद अधिकारियों की मनमानी के कारण प्रखंड में नियोजित शिक्षकों को वेतन नसीब नहीं हो पा रहा है.

शिक्षकों द्वारा बताया गया कि मार्च 2013 के बाद से अगस्त 2013 तक का वेतन बकाया लटका हुआ है. अधिकारियों द्वारा बारबार आश्वासन दिये जाने के बावजूद वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. बताया जाता है कि ट्रेजरी नन ट्रेजरी में बांट कर शिक्षकों का वेतन लटकाया गया है.

अफसरों के द्वारा समय पर फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं किये जाने की वजह से अभी तक वेतन भुगतान लटका हुआ है. भुगतान नहीं होने से प्रख्ांड नियोजित शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति कायम हो गयी है. भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version