डीजल अनुदान के लिए हंगामा
पीरो : मुख्यालय स्थित इ किसान भवन में मंगलवार को डीजल अनुदान वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए दर्जनों की संख्या में किसानों ने जम कर हंगामा किया. किसानों द्वारा हंगामा किये जाने के कारण काफी देर तक कार्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा. जानकारी के अनुसार मंगलवार को इ किसान भवन […]
पीरो : मुख्यालय स्थित इ किसान भवन में मंगलवार को डीजल अनुदान वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए दर्जनों की संख्या में किसानों ने जम कर हंगामा किया. किसानों द्वारा हंगामा किये जाने के कारण काफी देर तक कार्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को इ किसान भवन में डीजल अनुदान लेने के लिए बरांव और नायक टोला पंचायत के किसान पहुंच़े लेकिन अधिकारियों द्वारा राशि कम होने की बात कह डीजल अनुदान वितरण से मना कर दिया गया. इसी बात से गुस्साये किसानों ने कार्यालय में हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
जीउत सिंह, कामेश्वर सिंह, हरि सिंह, रामविजय सिंह और प्रेमप्रकाश सिंह सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि अनुदान की राशि का घोटाला करने के उद्देश्य से जान –बूझ कर वितरण में आनाकानी की जा रही है.
किसानों के अनुसार सोमवार को नायकटोला पंचायत के कुछ किसानों के बीच अनुदान राशि का वितरण किया गया था. अधिकारियों द्वारा राशि समाप्त होने की बात और मंगलवार को राशि वितरण किये जाने की बात कही गयी थी.
इसी कारण किसान वहां पहुचे थ़े लेकिन आज भी राशि नहीं होने की बात सुन कर किसान गुस्सा गये और हंगामा मचाना शुरू कर दिया. किसानों का कहना है कि पैरवी और पहुंच वाले लोगों को पिछले दरवाजे से अनुदान की राशि दी जा रही है और आम किसानों को रुपये नहीं होने की बात कह कर टरकाया जा रहा है. मौके पर पहुंचे एसडीओ मनोज कुमार ने किसानों को समझा कर किसी तरह शांत कराया.
कल भी हुआ था प्रदर्शन
सोमवार को भी बरांव गांव के किसानों ने डीजल अनुदान का वितरण नहीं किये जाने पर हंगामा मचाया था. इस क्रम में आक्रोशित किसानों ने आर– सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर घंटों आवागमन भी ठप कर दिया था. इस दौरान एसडीओ मनोज कुमार ने किसानों को समझा–बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया था.
हंगामा और सड़क जाम किये जाने के बाद मंगलवार को बरांव के किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि वितरित की गयी.