भाई-बहन के लिए खूब हुई खरीदारी
आरा : भाई–बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन को लेकर मंगलवार को रंग–बिरंगी राखियों की खूब बिक्री हुई. उधर, रक्षाबंधन को लेकर एक माह पूर्व से ही जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के चौक–चौराहे व बाजार रंग–बिरंगी राखियों से पट गये थे. वहीं, शहर की बात करें, तो दो दर्जन से ज्यादा की संख्या […]
आरा : भाई–बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन को लेकर मंगलवार को रंग–बिरंगी राखियों की खूब बिक्री हुई.
उधर, रक्षाबंधन को लेकर एक माह पूर्व से ही जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के चौक–चौराहे व बाजार रंग–बिरंगी राखियों से पट गये थे. वहीं, शहर की बात करें, तो दो दर्जन से ज्यादा की संख्या में राखियों की दुकानों पर देर शाम तक खरीदारों की भीड़ जुटी रही.
बाजार में पांच रुपये से 200 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं, मगर 35 से 55 रुपये की कीमतवाली राखियां खूब पसंद की गयीं. दूसरी ओर, सुंदर राखियों को लेने के लिए बहनों ने कीमत की परवाह नहीं की.
सबसे अलग की तलाश
उधर, राखियों की खरीदारी कर रही बहनों के सोच में भी काफी बदलाव नजर आ रहा है. राखियों की खरीदारी के लिए दुकान पर पहुंचनेवाली बहनें अपने भाइयों के लिए सबसे अलग व कुछ स्पेशल राखी की तलाश करती दिख रही हैं.
कमोबेश दुकानों पर राखी खरीदने के लिए आनेवाली बहने भी वैसी राखियों की खरीदने में रुचि दिखा रही हैं जो उसके भाई को भी पसंद आये. वहीं, जिनके भाई छोटे हैं, उनकी बहनें काटरून कैरेक्टर व खिलौनेनुमा राखियों की खरीदारी में रुचि दिखा रही हैं.
रहनेवाले भाइयों के पास बहनें इंटरनेट के माध्यम से इ–राखी भी भेज रही हैं. मंगलवार को शहर के विभिन्न इंटरनेट कैफे पर राखी डॉट कॉम समेत अन्य वेबसाइट के माध्यम से काफी संख्या में बहनें अपने भाइयों के पास इ–राखी भेजती नजर आयीं.