बाढ़पीड़ितों के बीच राहत कार्य चलाने की मांग
शाहपुर : प्रखंड में पिछले तीन सप्ताह से बाढ़ की मार ङोल रहे पीड़ित परिवारों के बीच राहत कार्य चलाने एवं खाद्यान्न वितरण करने के लिए प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल सीओ सुशील कुमार उपाध्याय से मिला. शिष्टमंडल में शामिल जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हीरा लाल गुप्ता एवं युवा अध्यक्ष मुक्तेश्वर मिश्र ने बताया कि […]
शाहपुर : प्रखंड में पिछले तीन सप्ताह से बाढ़ की मार ङोल रहे पीड़ित परिवारों के बीच राहत कार्य चलाने एवं खाद्यान्न वितरण करने के लिए प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल सीओ सुशील कुमार उपाध्याय से मिला.
शिष्टमंडल में शामिल जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हीरा लाल गुप्ता एवं युवा अध्यक्ष मुक्तेश्वर मिश्र ने बताया कि सीओ द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही सभी गावों के बाढ़पीड़ितों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा. शिष्टमंडल में कमलेश सिंह, नारायण मिश्र, विनोद तिवारी, घनश्याम पांडेय, राम जी चौधरी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
आरा : सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत पिरौटा में आपदा राहत एवं दवा नहीं मिलने को लेकर पूर्व मुखिया राम लाल केसरी, हरे राम सिंह, भृगुनाथ सिंह, काशीनाथ सिंह, मोहन पांडेय सहित कई लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है. पत्र के माध्यम से कहा है कि पंचायत पिरौटा में बाढ़ की स्थिति भयानक बनी हुई है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. लेकिन अभी तक राशन, तिरपाल, दवा एवं चारा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.