गोली मार कर पिता-पुत्र की हत्या
अपराध : आक्रोशित लोगों ने शव के साथ आठ घंटों तक किया सड़क जाम सोमवार की सुबह भोजपुर के दक्षिणी इलाके के नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव से दो लोगों की हत्या होने की सूचना मुख्यालय तक पहुंची. गत वर्ष अपराधियों ने लूटपाट के दौरान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में भी दो […]
अपराध : आक्रोशित लोगों ने शव के साथ आठ घंटों तक किया सड़क जाम
सोमवार की सुबह भोजपुर के दक्षिणी इलाके के नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव से दो लोगों की हत्या होने की सूचना मुख्यालय तक पहुंची. गत वर्ष अपराधियों ने लूटपाट के दौरान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में भी दो लोगों की हत्या कर दी थी. एक वर्ष अभी पूरा भी नहीं हुआ था कि भोजपुर के दक्षिणी इलाके से पूर्व की रंजिश को लेकर नामजद लोगों द्वारा एक साथ रामगोविंद साह तथा उसके पुत्र संतोष साह की हत्या कर दी गयी. दोनों का शव गेहूं के खेत से पुलिस ने बरामद किया है.
घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे तथा घटना में शामिल नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ प्रदर्शन करते हुए आरा-सहार मुख्य मार्ग को आठ घंटे तक जाम कर दिया. घटनास्थल पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. एसपी के पहुंचने के बाद जाम समाप्त हुआ.
आरा : पूर्व की रंजिश को लेकर नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव में नामजद लोगों ने गोली व धारदार हथियार से मार कर राम गोविंद साह एवं उसके पुत्र संतोष साह की हत्या कर दी. दोनों बाप बेटे का शव गेहूं के खेत से बरामद किया. वहीं घटनास्थल से एक लोडेड पिस्टल, त्रिपाल सहित कई समानों को बरामद किया. इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी.
घटना से गुस्साये लोगों ने मनोज मंजिल के नेतृत्व में शव के साथ नारायणपुर बाजार पहुंचे, जहां आरा-सहार मुख्य मार्ग को आठ घंटे तक यातायात कर बाधित कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोग घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजनों को मुआवजे देने की मांग कर रहे थे. बता दें की संतोष साह और उसके पिता राम गोविंद साह वाहन चलाने का काम करते थे. हाल के दिनों में एक पिकअप वाहन भी लिये थे. मामले को लेकर जांच टीम बुलायी गयी, जो आज आरा पहुंचेगी.
संतोष का पुत्र कभी दादा, तो कभी पापा को निहारता : घटना से आक्रोशित भीड़ जहां मुआवजा और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी. उस भीड़ से अलग संतोष का पुत्र अंकित बार-बार अपने दादा और पापा को निहार रहा था. उसे यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर उसके दादा व पापा इतने देर तक क्यो सोये हुए हैं. उसे तो यह भी समझ में नहीं आ रहा था कि यह क्या हो रहा है. वहीं बार-बार पापा को उठने की बात कर रहा था.
घटनास्थल से मिले सामान सुनियोजित हत्या की तरफ कर रहे हैं इशारा
घटनास्थल से मिले त्रिपाल, लोडेड पिस्टल, रामा और खाली दारू की बोतल सुनियोजित हत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं. फोन कर बुलानेवाला व्यक्ति जान पहचान का है. हत्या पूरी तरह सुनियोजित प्रतीत होती है. इसकी भी जांच पुलिस कर रही है. हत्या के पहले बरामद वस्तुओं से प्रतीत होता है कि दोनों लोग वहां बैठ कर बात किये हैं. इसके बाद उनकी हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.
एक साथ उठी पिता व पुत्र की अरथी
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं संतोष की मां तिलेश्वरी देवी तथा संतोष की पत्नी उर्मिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. एक साथ पिता-पुत्र की अरथी उठी.
गांव में है तनाव व्याप्त
गांव में दो पक्षों में तनाव व्याप्त है, जिसे देखते हुए पुलिस गांव में कैंप किये हुए है, तो वहीं पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मृतक रामगोविंद साह की पत्नी तिलेश्वरी देवी के बयान पर गांव के ही जगत महतो तथा जय चंद महतो सहित छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
आखिर कहां है संतोष का मोबाइल : जिस मोबाइल पे संतोष को फोन कर बुलाया गया था, वो मोबाइल गायब है, जिसकी बरामदगी को लेकर पुलिस लगी हुई है.