बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति पर कांग्रेस नेताओं ने की बैठक

आराः कांग्रेस नेताओं की बैठक शहीद भवन में प्रदेश डेलिगेट एवं पूर्व प्रत्याशी अशोक राम की अध्यक्षता में हुई.बैठक में बड़हरा, शाहपुर, बिहिया, आरा तथा कोईलवर प्रखंडों में आयी प्राकृतिक आपदा बाढ़ एवं अगिआंव, चरपोखरी, गड़हनी, पीरो, सहार, तरारी, जगदीशपुर प्रखंडों में सूखे जैसी गंभीर समस्याओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान राज्य सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 4:33 AM

आराः कांग्रेस नेताओं की बैठक शहीद भवन में प्रदेश डेलिगेट एवं पूर्व प्रत्याशी अशोक राम की अध्यक्षता में हुई.बैठक में बड़हरा, शाहपुर, बिहिया, आरा तथा कोईलवर प्रखंडों में आयी प्राकृतिक आपदा बाढ़ एवं अगिआंव, चरपोखरी, गड़हनी, पीरो, सहार, तरारी, जगदीशपुर प्रखंडों में सूखे जैसी गंभीर समस्याओं पर चर्चा की गयी.

इस दौरान राज्य सरकार की संवेदनहीनता पर आक्रोश प्रकट करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के लिए केंद्र सरकार द्वारा आवंटित की गयी राशि का राज्य सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है.

जनता त्रहिमाम कर रही है. कांग्रेस राज्य सरकार की नीति का परदाफाश करने के लिए आंदोलनात्मक रूप अख्तियार करेगी. वहीं अशोक राम ने दक्षिणी इलाके को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की. मंच संचालन अरविंद राय ने किया. बैठक में राणा प्रताप सिंह, प्रमोद राय, प्रो राजेंद्र ओझा, नागेंद्र मिश्र, रजि अहमद, जितेंद्र शर्मा, गौतम प्रसाद, प्रो अरूण सिंह, रवींद्र तिवारी, प्रेम प्रकाश, लुटावन चौरसिया, वीरेंद्र मिश्र, शिव कुमार राम, संजय सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version