ऑटो पलटा, आधा दर्जन लोग घायल
बिहिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहिया-तीयर पथ पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट सड़क किनारे खाई में टेंपो पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल हो गय़े घटना गुरुवार की सुबह घटित हुई़ घटना के बाद चालक टेंपो को खाई से निकालने के बाद टेंपो लेकर भाग निकला़ घायलों में तीयर थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर […]
बिहिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहिया-तीयर पथ पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट सड़क किनारे खाई में टेंपो पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल हो गय़े घटना गुरुवार की सुबह घटित हुई़
घटना के बाद चालक टेंपो को खाई से निकालने के बाद टेंपो लेकर भाग निकला़ घायलों में तीयर थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर गांव के मंतोष कुमार, कन्हैया प्रसाद, आशा कुंवर, संझारो देवी, सोनम कुमारी तथा उमरावती देवी का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया़ जानकारी के अनुसार टेंपो पर सवार होकर सभी यात्री बिक्रमपुर से बिहिया आ रहे थे. इसी क्रम तेज गति से गाड़ी चल रहे चालक की लापरवाही से टेंपो पलट गया़ घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी़