बिजली के लिए दूसरे दिन भी धरना

पीरो: तरारी प्रखंड मुख्यालय में संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार से शुरू तीन दिवसीय धरना कार्यक्रम शुक्रवार को भी पूरे जोश के साथ जारी रहा़ प्रखंड मुख्यालय व तरारी गांव में बिजली पहुंचाने की मांग को लेकर धरना पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ताओं के समर्थन में शुक्रवार को सैकड़ों लोग धरना स्थल पर दिन भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 10:59 PM

पीरो: तरारी प्रखंड मुख्यालय में संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार से शुरू तीन दिवसीय धरना कार्यक्रम शुक्रवार को भी पूरे जोश के साथ जारी रहा़ प्रखंड मुख्यालय व तरारी गांव में बिजली पहुंचाने की मांग को लेकर धरना पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ताओं के समर्थन में शुक्रवार को सैकड़ों लोग धरना स्थल पर दिन भर डटे रहे़ इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंच कर बिजली के लिए चलाये जा रहे आंदोलन को धार देने और इसकी आवाज जिला व प्रदेश मुख्यालय तक पहुंचाने का संकल्प लिया़ धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता वृजकिशोर सिंह व संचालन जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया़ धरना पर बैठे सत्येंद्र सिंह, दारा सिंह, झरी पहलवान, ददन पहलवान, सुमेर सिंह, शैलेश कुमार, अजय सिंह, विंध्याचल पासवान, राम पुकार सिंह, नंदजी यादव, श्रीनिवास सिंह, अजय कुशवाहा, धनंजय सिंह, अनील यादव और राजेश मेहता समेत सैकड़ों लोगों ने प्रखंड मुख्यालय व तरारी गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल करने, पोल व तार की व्यवस्था करने और कम से कम 20 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की़ बिजली के लिए चलाये जा रहे आंदोलन के समर्थन में उतरे राजद नेता आदिब रिजवी, जिप सदस्य लाल बिहारी सिंह, उपप्रमुख राजेंद्र राय, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष निर्मल राय और पंचायत समिति सदस्य उमरावती देवी व अन्य लोगों ने शुक्रवार को धरनास्थल पर पहुंच कर आंदोलन को तेज करने की बात कही़

रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम

गुरुवार की पूरी रात धरनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे़ इस दौरान मनोरंजन के लिए स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर पूरी रात लोगों का मन बहलाया गया़

आंदोलन का दिखने लगा असर

धरना कार्यक्रम अपना असर दिखाने लगा है़ गुरुवार को सहायक अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह तरारी पहुंचे थे, लेकिन धरना दे रहे लोगों ने पोल व तार मंगा कर कार्य शुरू कराने के बाद ही आंदोलन समाप्त करने की बात कह अभियंता को बैंरंग वापस लोटा दिया़ स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मी पोल व तार लगाने के लिए प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में कई स्थानों पर मापी करते देखे गये़

Next Article

Exit mobile version