26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एरियर के लिए घेराव, प्रदर्शन

कर्मियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप रजिस्ट्रार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया पारित एफओ व एफए को घेरा आरा: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में एचडी जैन कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ का 32 माह के बकाये एरियर भुगतान के लिए धरना चौथे दिन भी जारी रहा. कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर वादाखिलाफी […]

कर्मियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

रजिस्ट्रार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया पारित

एफओ व एफए को घेरा

आरा: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में एचडी जैन कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ का 32 माह के बकाये एरियर भुगतान के लिए धरना चौथे दिन भी जारी रहा. कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और खूब नारेबाजी की. मांगों की पूर्ति को लेकर विवि प्रशासन का सकारात्मक रुख न देख कर्मचारी आक्रोशित हो गये और वित्त पदाधिकारी एवं वित्तीय परामर्शी का घेराव कर डाला. इसके बाद कुलसचिव द्वारा मांगों को पूरा करने को लेकर वार्ता के लिए समय देने के बावजूद उनके द्वारा वार्ता नहीं करने से नाराज कर्मियों ने कुलसचिव के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया. घेराव व प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने विवि परिसर में धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह एवं प्रक्षेत्रीय मंत्री धर्मराज ठाकुर ने कहा कि अफसरों की मनमानी से कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. अगर जल्द विवि प्रशासन समस्या का समाधान नहीं करता है तो शनिवार से विवि में तालाबंदी कर सारे काम काज ठप किये जायेंगे. इस अवसर पर जितेंद्र पाठक, अरुण झा, मनीष कुमार, संतोष कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, श्ंाभूशरण ओझा, लल्लू प्रसाद, जोगेंद्र तांती सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.

आइसा का धरना 27 को

महाराजा कॉलेज में आइसा इकाई की एक बैठक हुई. इसमें छात्र नेताओं ने कॉलेज में इंटरमीडिएट एवं स्नातक के नामांकन में धांधली का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि धांधली के खिलाफ 27 अगस्त को कॉलेज परिसर में आइसा द्वारा एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. इस दौरान कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाने एवं संगठन को मजबूत करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में राजू राम, मुकेश, गुड्डू, साधु, रंजीत, सुधीर, अरसद, गोलू आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें