पांच सूत्री मांगों को लेकर भाजपाइयों ने दिया एकदिवसीय धरना
बिहिया: प्रखंड मुख्यालय, बिहिया स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को पंाच सूत्री मांगों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया़ धरने की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सिंह ने की तथा संचालन राकेश तिवारी ने किया़ धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तत्काल ही समुचित राहत वितरण कार्य शुरू करने व सूखाग्रस्त क्षेत्रों में रोस्टर बना कर डीजल अनुदान वितरण कराने की बातें कहीं. कार्यकर्ताओं की अन्य मांगों में प्रखंड के दो सौ किसानों के कूपन का मुद्दा बना कर रोकी गयी राशि को अविलंब सभी किसानों में बांटने व इंदिरा आवास शिविर में नियमानुकूल पासबुक का वितरण नहीं कराने के मामले की जांच की मांग शामिल है़ धरने के दौरान कार्यकर्ताओं में इस बात पर खासा आक्रोश था कि कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कार्यालय से बीडीओ गायब मिले.
कार्यकर्ताओं ने मांग की कि किसी भी पार्टी द्वारा आयोजित धरने के दौरान पदाधिकारी निश्चित रूप से उपस्थित हों़ धरने में भूअर ओझा, सतीश कुमार भट्ट, अरविंद पांडेय, रणजीत कुमार ओझा, मुन्ना यादव, भालचंद सिंह, ब्रजेश कुमार भट्ट, रामायण भट्ट, राजेश भट्ट, मनीष भट्ट, शशिकांत शर्मा, रंजन श्रीवास्तव समेत अनेक लोग मौजूद थे़