अब होगी आर-पार की लड़ाई

पीरो: तरारी प्रखंड मुख्यालय में विद्युत आपूर्ति को लेकर गुरुवार से चल रहा तीन दिवसीय धरना कार्यक्रम शनिवार की शाम समाप्त हो गया़ शनिवार को भी काफी संख्या में लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे़ इस दौरान मुख्यालय व तरारी में बिजली की आपूर्ति ठप होने को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश दिखा़ धरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 12:25 AM

पीरो: तरारी प्रखंड मुख्यालय में विद्युत आपूर्ति को लेकर गुरुवार से चल रहा तीन दिवसीय धरना कार्यक्रम शनिवार की शाम समाप्त हो गया़ शनिवार को भी काफी संख्या में लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे़ इस दौरान मुख्यालय व तरारी में बिजली की आपूर्ति ठप होने को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश दिखा़ धरने के दौरान सभा को संबोधित करते हुए दर्जनों वक्ताओं ने बिजली के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया़ इस दौरान स्थानीय सांसद और विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की गयी़ धरने के दौरान स्थानीय गायकों ने गीत के माध्यम से बिजली के लिए जारी लड़ाई में जोश भरने का काम किया़ शनिवार को भी विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी कार्य शुरू किये जाने की मांग पर डटे रहे़ धरने के समापन पर संघर्ष समिति से जुडे़ लोगों ने कहा कि विभाग की नींद खुलने तक स्थानीय लोगों का आंदोलन जारी रहेगा़ संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने कहा कि सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे़ इसके बावजूद, अगर विभाग की ओर से कोई सकारात्मक पहल शुरू नहीं की गयी, तो मंगलवार से सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी और आमरण अनशन का कार्यक्रम शुरू किया जायेगा़

क्या कहते हैं विधायक

तरारी प्रखंड मुख्यालय में बिजली लाने के लिए चलाये जा रहे आंदोलन की बाबत विधायक सुनील पांडेय ने कहा कि काफी पहले उनके द्वारा विधानसभा में तरारी प्रखंड मुख्यालय में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का मुद्दा उठाया गया था, जिसके बाद सदन में ही तरारी प्रखंड मुख्यालय में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रस्ताव पास हो चुका है़ मुख्यालय में बिजली पहुंचाने को लेकर विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है़ ऐसे में आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है़

Next Article

Exit mobile version