विरोध करने पर चलायी गोली
तीन अपराधी क्लिनिक में घुस कर चिकित्सक से मांगी रंगदारी आरा : नेत्र रोग विशेषज्ञ सह आरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद सिंह (आप नेता) से अपराधियों ने क्लिनिक में घुस कर रंगदारी की मांग की. न देने पर उन पर फायरिंग की, जिसमें वे बाल-बाल बच गये. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली […]
तीन अपराधी क्लिनिक में घुस कर चिकित्सक से मांगी रंगदारी
आरा : नेत्र रोग विशेषज्ञ सह आरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद सिंह (आप नेता) से अपराधियों ने क्लिनिक में घुस कर रंगदारी की मांग की. न देने पर उन पर फायरिंग की, जिसमें वे बाल-बाल बच गये. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली दीवार में जा लगी. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है.
अपराधी फायरिंग करने के बाद फरार हो गये. घटना के वक्त डॉक्टर अपने क्लिनिक में मरीजों को देख रहे थे. इस घटना से कुछ देर तक नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के समीप अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, चिकित्सक द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रुपये न देने पर पहले अपराधियों द्वारा जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी से बात करने को कहा गया था, इनकार करने पर फायरिंग कर दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी.
आइएमए के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से की सुरक्षा की मांग :ू फायरिंग के बाद आइएमए के जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने घटना की निंदा करते हुए चिकित्सक की सुरक्षा की मांग जिला प्रशासन से की है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जिले के कई चिकित्सक डॉ सुरेंद्र प्रसाद के घर पहुंचे, जहांउनका हालचाल लेकर सुरक्षा की मांग की गयी.