खाद्यान्न वितरण मद में मिली 4 करोड़ 40 लाख की राशि
आबादी निष्क्रमण मद में 1 करोड़ 41 लाख रुपये मिले
आरा: राहत कार्य में तेजी लाने को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने भोजपुर जिले के लिए विभिन्न मद्दों में 8 करोड़ 19 लाख की राशि विमुक्त की है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग से जिले को बाढ़ राहत कार्य के लिए नि:सहाय एवं विकलांगों के नगद भुगतान के मद में 2 करोड़ 38 लाख की राशि प्राप्त हुई है. वहीं खाद्यान्न आपूर्ति के मद में 4 करोड़ 40 लाख की राशि प्राप्त हुई है. आबादी निष्क्रमण के मद में जिले को 1 करोड़ 41 लाख की राशि प्राप्त हुई है. जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त राशि को जिले के बाढ़ प्रभावित बड़हरा, शाहपुर, बिहिया तथा आरा प्रखंडों के सीओ को बाढ़ राहत कार्य में तेजी लाने तथा प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त 1500 रुपये की राशि वितरित करने को लेकर दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित बड़हरा प्रखंड को नि:सहाय एवं विकलांगों के नगद भुगतान के मद में एक करोड़ 10 लाख की राशि आवंटित की गयी है. खाद्यान्न वितरण मद में 2 करोड़ 10 लाख की राशि दी गयी है. आबादी निष्क्रमण को लेकर 51 लाख की राशि भेजी गयी है. शाहपुर प्रखंड में आबादी निष्क्रमण को लेकर 40 लाख की राशि दी गयी है. नगद भुगतान को लेकर 92 लाख रुपये की राशि दी गयी है. वहीं 1 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि खाद्यान्न वितरण को लेकर दे दी गयी है. आरा प्रखंड में नगद वितरण के लिए 32 लाख 50 हजार की राशि भेजी गयी है. खाद्यान्न वितरण मद में 40 लाख आवंटन किया गया है. वहीं आबादी निष्क्रमण के लिए 12 लाख रुपये की राशि भेजी गयी है. बिहिया प्रखंड में खाद्यान्न वितरण को लेकर 7 लाख की राशि, आबादी निष्क्रमण को लेकर 12 लाख तथा नगद भुगतान को लेकर 8 लाख 50 हजार की राशि अब तक भेजी गयी है.
अब तक 12115 क्विंटल खाद्यान्न बंटा
आरा : बड़हरा और शाहपुर प्रखंडांे में प्रशासन द्वारा अब तक बाढ़पीडि़तों के बीच 12 हजार 115 क्विंटल खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है. इसमें 6057.50 क्विंटल गेहूं और चावल 6057.50 क्विंटल शामिल हैं. इधर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि 67 हजार 529 फूड पैकेट का वितरण किया गया है. चना 234.91 क्विंटल, चूड़ा 1135.51 क्विंटल, गुड़ 142.55 क्विंटल तथा सत्तू 216.41 क्विंटल शामिल हैं. वहीं 56 हजार 960 पीस दिया सलाई और मोमबत्ती का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीडि़तों के बीच 7500 लीटर तेल का भी वितरण किया गया है, जबकि 655 पॉलीथिन शीट्स प्रभावित परिवार को पुणर्वास के लिए दिया गया है. पशुओं के इलाज के लिए 10 पशु केंद्र स्थापित किया गया है.दूसरी ओर जिलाधिकारी ने देर शाम जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा की. उन्होंने बाढ़ प्रभावित शाहपुर, बड़हरा, बिहिया और आरा प्रखंडों में तेजी लाने का अधिकारियों का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सुरेश कुमार शर्मा, अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, एसडीओ माधव कुमार सिंह, पारस नाथ सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, लाल ज्योति नाथ शहादेव, इस्तेयाक अजमल सहित सभी बीडीओ, सीओ उपस्थित थे.