पति ही निकला हत्यारा

घटना के 38 दिनों के बाद मामले का हुआ खुलासा आरोपित ने की थी तीन शादियां आरा: महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने गला घोंट कर की थी. इसका खुलासा पति वीरेंद्र कुमार राम कीगिरफ्तारी से हुआ. घटना सिन्हा ओपी अंतर्गत ज्ञानपुर बधार की है, जहां मामूली विवाद को को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 12:42 AM

घटना के 38 दिनों के बाद मामले का हुआ खुलासा

आरोपित ने की थी तीन शादियां

आरा: महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने गला घोंट कर की थी. इसका खुलासा पति वीरेंद्र कुमार राम कीगिरफ्तारी से हुआ. घटना सिन्हा ओपी अंतर्गत ज्ञानपुर बधार की है, जहां मामूली विवाद को को लेकर वीरेंद्र कुमार राम ने अपनी पत्नी रिंकी देवी की हत्या गला घोंट कर कर दी थी. हत्या करने के बाद बच्ची को शव के समीप छोड़ कर फरार हो गया था. घटना के बाद से ही पुलिस इस कांड के उद्भेदन में लगी हुई है. घटना स्थल से मिले साक्ष्य को आधार मानते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल उसके पति को बखोरापुर से गिरफ्तार किया.

पहली पत्नी से होता था विवाद

अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपित ने तीन शादियां की है. इसे लेकर पहली पत्नी रिंकी देवी से आय दिन विवाद हुआ करता था, जिसके बाद आरोपित ने अपनी पत्नी को गांव ले जाने के बहाने ज्ञानपुर बाधार में गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.

दूसरी पत्नी के यहां पकड़ाया

हत्या पुलिस के लिए एक अनबूझ पहेली बनी हुई थी. घटना स्थल से मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपित को दूसरी पत्नी के मायके बखोरापुर से गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद हत्या का उदभेदन हो पाया.

13 जुलाई को खंडवा में बनी थी हत्या की योजना

पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र कुमार राम अपनी पत्नी की हत्या की योजना 13 जुलाई को महाराष्ट्र के खंडवा में बनायी थी, जहां से वह ट्रेन पकड़ कर पुणे आया. इसके बाद 15 जुलाई को पटना- पुणे ट्रेन से आरा आ गया. इसके बाद टेंपो से अपनी पत्नी के साथ गांगी आया, जहां उसने अपनी पत्नी को दूसरी पत्नी के मायके बखोरापुर चलने को कहा. इनकार करने के बाद वह अकेले ही बखोरापुर चला गया. वहां से मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी रिंकी देवी को गांव ले जाने के बहाने ज्ञानपुर के बधार में गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और अपनी छोटी बच्ची को शव के समीप छोड़ कर फरार हो गया. घटना के 38 दिनों के बाद हुआ मामले का उदभेदन हुआ. आरोपित बिहिया थाना क्षेत्र के रमडिहरा गांव का रहनेवाला है.

Next Article

Exit mobile version