परीक्षा तिथि स्थगित किये जाने पर प्रदर्शन

पार्ट थर्ड के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में की नारेबाजी आरा: बार-बार स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा तिथि स्थगित किये जाने से आक्रोशित पार्ट थ्री के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि बार-बार परीक्षा स्थगित किये जाने से सत्र विलंब हो रहा है. विवि परीक्षा विभाग द्वारा लगातार दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 12:43 AM

पार्ट थर्ड के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में की नारेबाजी

आरा: बार-बार स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा तिथि स्थगित किये जाने से आक्रोशित पार्ट थ्री के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि बार-बार परीक्षा स्थगित किये जाने से सत्र विलंब हो रहा है. विवि परीक्षा विभाग द्वारा लगातार दो बार परीक्षा की तिथि स्थगित कर दी है. परीक्षा विभाग छात्र हित में ध्यान नहीं दे रहा है. आक्रोशित छात्रों ने कुलपति डॉ पीएन सिंह एवं अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ केएम सिंह से मुलाकात की और अपनी बातों को रखा. छात्रों का कहना था कि अगर अब परीक्षा की तिथि स्थगित की गयी तो विवि में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में एच डी जैन कॉलेज, एसबी कॉलेज, महाराजा कॉलेज के दर्जनों छात्र शामिल थे.

विदाई सह सम्मान समारोह 30 को

बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ वीर कुंवर सिंह प्रक्षेत्र की एक बैठक हुई. इसमें प्रदेश स्तर पर महासंघ के संरक्षक डॉ विमल प्रसाद सिंह का विदाई सह सम्मान समारोह 30 अगस्त को जैन कॉलेज के सभागार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह एवं प्रक्षेत्रीय मंत्री धर्मराज ठाकुर ने कहा कि समारोह में विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधान सभा उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, बिस्कोमान के चेयर मैन डॉ सुनील कुमार सिंह, विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं कुलपति डॉ प्रताप नारायण सिंह भाग लेंगे. समारोह में राज्य के सभी कर्मचारी संघों के कार्यकारिणी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. समारोह की सफलता को लेकर अलग-अलग कर्मचारियों की टीम बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version