शहीद की पत्नी को एक लाख का चेक सौंपा
जगदीशपुर: पाकिस्तानी हमले में जम्मू – कश्मीर सीमा पर शहीद हुए शंभु शरण राय के हरनही गांव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र सह राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की. परिजनों से मिल कर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सीमा की रक्षा करते समय शहीद होनेवाले इस वीर सपूत का शहादत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है और इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस दुख की घड़ी में राष्ट्रीय जनता दल शहीद के परिजनों की मदद के लिए साथ खड़ा है. उन्होंने शहीद के परिजनों को हर संभव मदद करने की बात कही. युवा नेता श्री यादव ने शहीद की पत्नी सपना देवी को आर्थिक मदद के रूप में एक लाख का चेक सौंपा. उन्होंने पत्रकारों के साथ वार्ता में कहा कि हरनही गांव को आदर्श ग्राम के साथ- साथ अनुमंडलीय अस्पताल को शहीद शंभु शरण राय के नाम से शीघ्र नामकरण करने की मांग सरकार से की जायेगी. राजद युवा नेता के साथ आलोक मेहता, स्थानीय विधायक भाई दिनेश, लेताफत हुसैन, जिला पार्षद गोरखनाथ सिंह, सुरेश पहलवान, आरा नगर निगम मेयर सुनील सिंह, दारा यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष चंदन चौबे, संदेश विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अरुण यादव, हरि चरण यादव, मनोज सिंह, उप प्रमुख गोरख यादव, हबीब वारसी, जीतू पासी, विनोद चंद्रवंशी, मनु यादव सहित काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे.