भूमिहीनों को मिले पांच डिसमिल जमीन
तीन सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष आप का धरना आरा : समाहरणालय के समक्ष तीन सूत्री मांगों को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता डॉ जनार्दन सिंह एवं संचालन जिला प्रभारी गोरख नाथ अकेला एवं धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र चौधरी ने किया. धरना को संबोधित करते हुए आप प्रभारी […]
तीन सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष आप का धरना
आरा : समाहरणालय के समक्ष तीन सूत्री मांगों को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता डॉ जनार्दन सिंह एवं संचालन जिला प्रभारी गोरख नाथ अकेला एवं धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र चौधरी ने किया.
धरना को संबोधित करते हुए आप प्रभारी गोरखनाथ अकेला ने कहा कि सामाजिक न्याय के तहत जिले के तमाम भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन का परचा देना सरकार का कानून एवं नैतिक जिम्मेवारी है. इस लिए सरकार तत्काल परचा दे. उन्होंने डॉ सुरेंद्र कुमार पर हुए हमले व पवना के गुलाब राम की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. जिला प्रवक्ता राजेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. डॉ सुरेंद्र के पुत्र की हत्या की भी अब तक जांच नहीं हो पायी है.
इस मौके पर डॉ सुरेंद्र कुमार, पूर्व मेजर जयराम सिंह यादव, मिथिलेश सिंह, शाहनवाज हुसैन, प्रयाग यादव, राकेश शर्मा, संतोष कुमार राम, अशोक राम, राम अयोध्या साह, राधिका देवी, सुनैना देवी, जगजीवन राम, दिनेश कुमार सैनी, रणविजय कुमार, जितेंद्र कुमार, कौशल किशोर आदि थे. वहीं आप नेताओं ने डॉ सुरेंद्र कुमार पर हुए हमले के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से डॉ सुरेंद्र एवं उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने, आत्मसुरक्षा के लिए लाइसेंस देने आदि शामिल हैं. वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी की एक बैठक अजीत प्रसाद मेहता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें डॉ सुरेंद्र प्रसाद पर हुए हमले की निंदा की गयी. बैठक में सुरेश यादव, नंद किशोर यादव आदि थे.