13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपूर्ति न हो बाधित

* शहरी क्षेत्रों के तार, पोल की शीघ्र कराएं मरम्मत* सहायक विद्युत अभियंता (ग्रामीण) पर कार्रवाई* जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठकआरा : जिले में बिजली आपूर्ति बहाल रखने व सुदृढ़ीकरण के लिए जिलाधिकारी ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी प्रा लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें बिजली से संबंधित आनेवाली शिकायतों […]

* शहरी क्षेत्रों के तार, पोल की शीघ्र कराएं मरम्मत
* सहायक विद्युत अभियंता (ग्रामीण) पर कार्रवाई
* जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
आरा : जिले में बिजली आपूर्ति बहाल रखने व सुदृढ़ीकरण के लिए जिलाधिकारी ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी प्रा लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें बिजली से संबंधित आनेवाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है.

डीएम ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और क्रियान्वयन एजेंसी ए टू जेड को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि हर हाल में शहरी क्षेत्रों में तार, पोल और अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने के काम को पूरा किया जाये ताकि गरमी में शहर वासियों को बिजली आपूर्ति अनवरत जारी रहेगी. ट्रांसफॉर्मर में एबी स्विच लगने को कहा गया है.

डीएम ने सिंगल फेज उपभोक्ताओं से एक ही फेज का उपयोग करने का अनुरोध किया है. इधर सहायक विद्युत अभियंता आरा ग्रामीण पंकज कुमार द्वारा कार्यों में शिथिलता बरतने को लेकर जिलाधिकारी ने विभागीय कार्रवाई के लिए प्रबंधक निदेशक बिजली बोर्ड को लिखा है.

विद्युत संबंधी कार्यो के समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पूर्व की बैठकों में दिये गये निर्देश के बावजूद सहायक विद्युत अभियंता द्वारा अमीटरीकृत उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर अधिष्ठापन का कार्य लक्ष्य के अनुरूप नहीं किया गया है. वहीं जले ट्रांसफॉर्मर की संख्या में कमी नहीं पायी गयी है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता ग्रामीण के स्थान पर किसी सुयोग सहायक अभियंता की पदस्थापन करने के साथ- साथ इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें