श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे लोग

आरा: भगवान श्रीकृष्ण का जन्म बुधवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया. कई स्थानों पर श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना की गयी, तो कहीं रूप सज्जा प्रतियोगिता के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की गयी. अहले सुबह ही लोगों ने मंदिरों में पहुंच श्रीकृष्ण के चरणों में मत्था टेका, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 1:00 AM

आरा: भगवान श्रीकृष्ण का जन्म बुधवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया. कई स्थानों पर श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना की गयी, तो कहीं रूप सज्जा प्रतियोगिता के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की गयी. अहले सुबह ही लोगों ने मंदिरों में पहुंच श्रीकृष्ण के चरणों में मत्था टेका, तो श्रद्धालुओं ने उपवास रख उनकी पूजा -अर्चना की. कई जगहों पर हरिकीर्तन का आयोजन किया गया, जो देर रात तक जारी रहा.

मंदिरों में रही विशेष व्यवस्था

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मालाओं एवं रंग बिरंगी बत्ती से श्रीकृष्ण के मंदिर में विशेष रौनक रही. इस दौरान मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गयी. सभी जगहों पर श्रद्धालुओं का तांता लगातार लगा रहा. मंदिरों की घंटियां दिन भर बजती रहीं. देर रात्रि 12 बजे विधिवत आरती के साथ लोगों ने घरों में प्रसाद चढ़ा कर श्रीकृृष्ण को याद किया.

बच्चों में दिखा उत्साह

जन्माष्टमी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह छोटे-छोटे बच्चों में दिखा, जिन्होंने अपने-अपने मुहल्लों में श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर देर रात तक पंडाल में पूजा -अर्चना के लिए जुटे रहे.

धूमधाम से मनी जन्माष्टमी

शाहपुर/पीरो/ बिहिया त्र प्रखंड में आयी प्रलयंकारी बाढ़ के बीच भगवान श्रीकृष्ण का जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भक्तों ने उपवास रख कर संध्या समय से अर्ध रात्रि तक पूजा की. वहीं कई मंदिरों में झूला का निर्माण किया गया. साथ ही अखंड हरिनाम संकीर्तन किया गया.

Next Article

Exit mobile version