हाइकोर्ट पहुंचा बरखास्त शिक्षकों का मामला
पीरो : तरारी प्रखंड में प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा फर्जी अधिभार प्रमाणपत्र होने की बात कह कर नौ नियोजित शिक्षकों की एकमुश्त की गयी बरखस्तगी का मामला हाइकोर्ट में पहुंच गया है़ हाइकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए विभाग को प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है़ बता दें कि बरखास्त […]
पीरो : तरारी प्रखंड में प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा फर्जी अधिभार प्रमाणपत्र होने की बात कह कर नौ नियोजित शिक्षकों की एकमुश्त की गयी बरखस्तगी का मामला हाइकोर्ट में पहुंच गया है़ हाइकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए विभाग को प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है़
बता दें कि बरखास्त किये गये शिक्षक मो शमशुल हक ने बरखस्तगी को गलत बताते हुए विभागीय निर्णय को हाइकोर्ट में चुनौती दी है़ इधर हाइकोर्ट के इस निर्देश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) भोजपुर ने अपने पत्रंक 277 दिनांक 27़02़2015 द्वारा बीइओ तरारी को उक्त मामले में अतिशीघ्र जांच प्रतिवेदन समर्पित करने व न्यायालय में प्रतिशपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया है़
इस मामले से संबंधित शिक्षकों ने बताया कि उनके द्वारा नियोजन के समय अधिभार के लिए अनुभव प्रमाण पत्र दिया गया था, लेकिन जानबूझ कर उनके अनुभव प्रमाण पत्र को दर किनार कर बरखास्तगी की कार्रवाई कर दी गयी़