अनुसेवक तथा ऑपरेटर को छोड़ अधिकारी व कर्मचारी नदारद

बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल कार्यालय (पीएचइडी) का निरीक्षण सोमवार को बीसीओ बजरंगबली गुप्ता ने की. निरीक्षण के दौरान अनुसेवक तथा ऑपरेटर को छोड़ कर अधिकारी तथा अन्य कर्मचारी फरार पाये गय़े मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने मिले शिकायत के बाद एसडीएम सत्येंद्र कुमार ने बीसीओ को उक्त कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:07 AM
बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल कार्यालय (पीएचइडी) का निरीक्षण सोमवार को बीसीओ बजरंगबली गुप्ता ने की. निरीक्षण के दौरान अनुसेवक तथा ऑपरेटर को छोड़ कर अधिकारी तथा अन्य कर्मचारी फरार पाये गय़े मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने मिले शिकायत के बाद एसडीएम सत्येंद्र कुमार ने बीसीओ को उक्त कार्यालय का जांच करने का आदेश दिया था़
जांच के दौरान सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि एक कर्मचारी अपने जगह एक प्राइवेट आदमी को रख कर अपना काम करावा रहा था़ बताया जाता है कि एसडीएम को सूचना मिली थी कि उक्त कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी गायब रहते हैं, जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है़ एसडीएम ने बताया कि रहनेवालों के खिलाफ डीएम के यहां रिपोर्ट भेजा जा रहा है़

Next Article

Exit mobile version