20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौलाबाग,चंदवा व नाला रोड में पहुंचा पानी

खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है पानी आरा: नदियों में आयी उफान के कारण बाढ़ ने लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन करने पर मजबूर कर दिया है. डेंजर लेवल से 54.48 मीटर तक बह रहे पानी ने शहरी क्षेत्रों में भी पूरी तरह पाव पसारना शुरू कर दिया है. पहले से ही […]

खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है पानी

आरा: नदियों में आयी उफान के कारण बाढ़ ने लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन करने पर मजबूर कर दिया है. डेंजर लेवल से 54.48 मीटर तक बह रहे पानी ने शहरी क्षेत्रों में भी पूरी तरह पाव पसारना शुरू कर दिया है. पहले से ही मझौआ, तरी मुहल्ला, गौस गंज, सिंगही, डुमरा आदि मुफस्सिल के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. गुरुवार को मौलाबाग, चंदवा, नाला रोड के कई हिस्सों में पानी कमर से ऊपर बह रहा है. इसके कारण लोग घर में ही रहने को विवश हैं. अहले सुबह जिलाधिकारी ने मुफस्सिल के वार्ड 4,5,6,7 कई मुहल्लों का एनडीआरएफ की टीम के साथ जायजा ले राहत सामग्री वितरित कराया.

सब्बलपुर का हाल बुरा

बड़हरा के सब्बलपुर वं धुंधुआ गांव के लोगों की स्थिति बेहद खराब है. छाती भर पानी भर जाने के कारण लोग पलायन करने को मजबूर हैं. बुधवार को बड़हरा के नेकनाम टोला को डीएम द्वारा डेंजर क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद वहां के लोगों का पलायन गुरुवार को भी जारी रहा. इसमें एनडीआरएफ की टीम पूरे दिन लगी रही.

चंदवा मोड़ पर लगा बैरियर

पटना-बक्सर मुख्य मार्ग पर घुटने भर से ज्यादा पानी होने से आवागमन पूरी तरह ठप है. ऐतिहात के तौर पर प्रशासन ने किसी भी छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन रात्रि प्रहर रोक लगा दी है. सड़क पर बह रहे तेज बहाव की चपेट में कोई मोटरसाइकिल सवार अथवा बड़ा वाहन गड्ढे में न फंस जाये इसको लेकर स्थानीय थाने ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर चंदवा के समीप बैरियर लगा दिया है, जबकि आरा-सरैया, आरा-बड़हरा, शाहपुर-करनामेपुर आदि मुख्य मागार्ें पर पहले से ही आवागमन पर रोक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें