राहत के लिए जाम की सड़क

बक्सर/ चक्की: पंचायत के दलित बस्ती के 250 से अधिक बाढ़पीडि़तों ने राहत सामग्री की मांग को लेकर चक्की-ब्रह्मपुर पथ को करीब दो घंटे तक जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम में बच्चे, महिला एवं बुजुर्ग तक शामिल थे. दो घंटे तक सड़क जाम के बाद भी बाढ़पीडि़तों की पीड़ा सुनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 11:57 PM

बक्सर/ चक्की: पंचायत के दलित बस्ती के 250 से अधिक बाढ़पीडि़तों ने राहत सामग्री की मांग को लेकर चक्की-ब्रह्मपुर पथ को करीब दो घंटे तक जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम में बच्चे, महिला एवं बुजुर्ग तक शामिल थे. दो घंटे तक सड़क जाम के बाद भी बाढ़पीडि़तों की पीड़ा सुनने प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के किसान मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बाढ़पीडि़तों को समझा बुझा कर सड़क जाम को खत्म कराया. बाढ़पीडि़तों का कहना है कि विगत कई रोज से उनके घरों में बाढ़ का पानी घुसा है, लेकिन प्रशासन ने अब तक राहत की कोई भी सुविधा बाढ़पीडि़तों को मुहैया नहीं करायी है. लोगों का कहना है कि बाढ़ में फंसे लोगों के लिए मुख्य सड़क तक आने के लिए प्रशासन ने नाव की सुविधा भी मुहैया नहीं करायी है. वहीं, लोगों के घरों का सारा राशन बरबाद हो गया है और लोग भूख से बेहाल हैं. इसके बावजूद प्रशासन ने राहत सामाग्री का वितरण अब तक नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version