अगलगी में कई उपकरण व कागजात जले

शॉर्ट सर्किट से विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के स्ट्रांग रूम में लगी आग आरा : विश्वविद्यालय परिसर स्थित परीक्षा भवन के स्ट्रांग रूम में शॉट सर्किट होने की वजह से आग लग गयी, जिससे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 6:52 AM
शॉर्ट सर्किट से विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के स्ट्रांग रूम में लगी आग
आरा : विश्वविद्यालय परिसर स्थित परीक्षा भवन के स्ट्रांग रूम में शॉट सर्किट होने की वजह से आग लग गयी, जिससे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक स्ट्रांग रूम में रखे कई उपकरण व कागजात जल कर राख हो गया. बता दें कि बुधवार को अचानक तेज वोल्टेज आने के कारण शॉट सर्किट हुई, जिससे स्ट्रांग रूम में देखते ही देखते आग लग गयी. आग को देख कर्मचारियों और सुरक्षा में तैनात गार्ड द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में कई कागजात व उपकरण जल कर राख हो गये. वहीं कुछ देर के लिए विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.
मालूम हो कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी हड़ताल पर है. स्ट्रांग रूम बंद था. अचानक आग लगी, जिसके बाद स्ट्रांग रूम के सामने विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों ने स्ट्रांग रूम से धुआं निकलता देख इसकी जानकारी अधिकारियों को दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
प्रतिकुलपति डॉ साहा ने बताया कि अगलगी में पुराने प्रश्न पूरी तरह जल कर खाक हो गये हैं. वहीं नौ कॉलेजों के टीआर भी आधा जल गये हैं, जबकि आग बुझाने के क्रम में छात्रों की डिग्री भींग गयी है. उन्होंने कहा कि शॉट सर्किट से आग लगने के कारण कुलसचिव कार्यालय का फैक्स मशीन भी जल गया है, जबकि कंप्यूटर सेंटर के प्रिंटर व कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जले हैं.
वहीं स्ट्रांग रूम में रखा कुलर भी जल गया है. अगलगी की सूचना मिलते ही कुलपति डॉ अजहर हुसैन, प्रतिकुलपति, परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय सिन्हा सहित अन्य अधिकारी पूरी तरह तत्पर दिखे, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कुलपति ने कहा कि अगलगी में कोई अधिक क्षति नहीं पहुंची है. विश्वविद्यालय प्रशासन भविष्य में इस तरह का घटना न हो इसका ख्याल रखते हुए सभी चीजों को दुरुस्त करेगा.
क्या कहते हैं प्रतिकुलपति
प्रतिकुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने कहा कि अगलगी की इस घटना से विश्वविद्यालय प्रशासन सजग हो गया है. विश्वविद्यालय के हर विभाग व प्रशासनिक भवन में अगिAशमन यंत्र रखा जायेगा, जिससे की तत्काल काबू पाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version