profilePicture

बचरी मध्य विद्यालय के छात्रों ने किया हंगामा

पीरो : प्रखंड के बचरी मध्य विद्यालय के छात्रों ने बुधवार को विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण पहले विद्यालय के समक्ष और उसके बाद मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय के समक्ष जम कर हंगामा मचाया़ हंगामा कर रहे सोनू कुमार, पंकज कुमार, अजीत, रोहित, अभिमन्यु, दीपक और विकास समेत मध्य विद्यालय बचरी के दर्जनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 6:54 AM
पीरो : प्रखंड के बचरी मध्य विद्यालय के छात्रों ने बुधवार को विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण पहले विद्यालय के समक्ष और उसके बाद मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय के समक्ष जम कर हंगामा मचाया़ हंगामा कर रहे सोनू कुमार, पंकज कुमार, अजीत, रोहित, अभिमन्यु, दीपक और विकास समेत मध्य विद्यालय बचरी के दर्जनों छात्रों का कहना है कि पिछले कई दिनों से वे लोग विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए विद्यालय आ रहे हैं,
लेकिन हर बार विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रमाणपत्र की प्रति उपलब्ध नहीं होने की बात कह कुछ दिन बाद आने की बात कही जा रही है़ बुधवार को भी वे लोग प्रमाणपत्र लेने के लिए विद्यालय पहुंचे थे,
लेकिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुराना राग दोहराये जाने से नाराज छात्र हंगामा करते हुए बीआरसी कार्यालय आ पहुंच़े छात्रों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना मिलने पर बीइओ नूतन सिन्हा ने छात्रों को फोन पर समझाया कि जिला से आवंटन मांगा गया है़ प्रमाण पत्रों की प्रति प्राप्त होते ही सभी छात्रों को परित्याग प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version