11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिश्चितकालीन तालाबंदी, हड़ताल की चेतावनी

माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया चरणबद्घ आंदोलन का एलान आरा : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. सात सूत्री मांगों को लेकर 18 अप्रैल तक प्रतिदिन संघ द्वारा धरना दिया जायेगा. मुख्य मांगों में समान कार्य के लिए समान वेतन, माध्यमिक शिक्षकों को 9300-3400 ग्रेड पे 4600 और […]

माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया चरणबद्घ आंदोलन का एलान
आरा : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. सात सूत्री मांगों को लेकर 18 अप्रैल तक प्रतिदिन संघ द्वारा धरना दिया जायेगा. मुख्य मांगों में समान कार्य के लिए समान वेतन, माध्यमिक शिक्षकों को 9300-3400 ग्रेड पे 4600 और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को ग्रेड पे 4800 तथा महिला शिक्षकों के साथ – साथ पुरुष शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण शामिल है.
धरना का नेतृत्व संघ का जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर उपाध्याय ने किया. उन्होंने कहा कि जब तक नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिये जाने की घोषणा नहीं की जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. धरनास्थल पर श्री निवास सिंह, जनार्दन सिंह, नुनु बाबू झा, श्यामनंदन ओझा, मृत्युंजय पांडेय, शशि भूषण दूबे, डॉ शशि कुमार, चंद्रशेखर सिंह आदि थे.
इस दौरान बिहार बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. वहीं दौलतपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट की एक बैठक श्याम नारायण राय की अध्यक्षता में हुई. जिसका संचालन जय प्रकाश प्रसाद एवं मुकुल प्रसाद ने किया.
जिला सचिव धर्मकुमार राम ने नियोजित शिक्षकों से अनिश्चितकालीन तालाबंदी एवं हड़ताल के पक्ष में उपस्थिति पंजी पर अनिश्चितकालीन हड़ताल दर्ज करने की अपील की. उन्होंने कहा कि गुरुवार को एकजुटता मार्च निकाला जायेगा. वहीं नियोजित शिक्षक महासंघ के द्वारा काम बंद हड़ताल एवं आगामी कार्यक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया.
इस दौरान महासंघ के नेताओं ने कहा कि 17 अप्रैल को आक्रोश मार्च निकाला जायेगा. इस दौरान डॉ शैलजा सिंह, विनय पांडेय, अवधेश कुमार, डॉ धनंजय तिवारी, डॉ अशोक राम आदि थे. वहीं नियोजित शिक्षक महासंघ कोईलवर इकाई के द्वारा नियोजित शिक्षकों ने सातवें दिन भी हड़ताल जारी रखा.
पीरो संवाददाता के अनुसार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने 15 अप्रैल से चरणबद्घ आंदोलन का एलान कर दिया है़
संघ के पटना प्रमंडल के संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश पांडेय, प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य उपेंद्र नारायण पांडेय तथा पीरो अनुमंडल सचिव भीम राय ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने तथा ऐच्छिक स्थानांतरण समेत सात सूत्री मांग को ले माध्यमिक शिक्षक संघ 15 अप्रैल से चरणबद्घ आंदोलन की शुरुआत कर चुका है.
इसके तहत 15 से 18 अप्रैल तक अलग अलग प्रखंडों के शिक्षक जिला मुख्यालय में धरना देंग़े इसके बाद पूरे सूबे के माध्यमिक शिक्षक 20 से 22 अप्रैल तक प्रमंडलवार विधानमंडल का घेराव व प्रदर्शन करेंग़े वहीं, वेतनमान देने समेत अन्य मांगों को ले बुधवार को नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने एकदिवसीय धरना दिया़
इस मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मोरचा की जिला सचिव डॉ शैलेजा सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के साथ किया जा रहा अन्याय अब बरदाश्त के बाहर हो गया है़ इस कारण नियोजित शिक्षक अब अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतर आये हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा़ धरना कार्यक्रम में अरुण सिंह, चंद्रभानू पांडेय, रणजय कुमार, शिवकुमार सिंह, अखिलेश कुशवाहा समेत दर्जनों नियोजित शिक्षक शामिल थ़े
सहार संवाददाता के अनुसार सामान्य कार्य के लिए सामान्य वेतनमान को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोपगुट) एवं बिहार नगर पंचायत शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय पर धारना प्रदर्शन किया. धारणा की अध्यक्षता शिक्षक संघ गोपगुट के प्रखंड सचिव कमलेश कुमार ने किया तथा संचालन मो ताबिस नेकिया. सभा को संबोधित करते हुए कमलेश कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ सरकार धोखाधड़ी कर रही है.
उन्होंने कहा कि एक ही विद्यालय में पढ़ानेवाले सभी शिक्षकों का वेतनमान भिन्न-भिन्न दिया जा रहा है, आखिर क्यों? वहीं बिहार नगर पंचायत के प्रखंड अध्यक्ष मुरारी शर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर में सुधार करने की दवा कर रही है, लेकिन शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र से हटा कर बराबर दूसरी कार्य करायी जा रही है. वहीं जिलाध्यक्ष गुप्तेष्वर पाठक ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के मांग पर अगर जल्द पहल नहीं करती है, तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
गजेंद्र कुमार, ओमनारायण तिवारी, अरुण कुमार वर्मा सहित कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया. सभा के अंत में शिक्षकों के द्घारा पूरे प्रखंड में मोटरसाइकिल मार्च का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मुरारी शर्मा ने किया, मोटरसाइकिल मार्च बरूही, मुदफरपुर, एकवारी, मोपती, खडांव होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा.
संदेश में जाम की सड़क
संदेश : बाजार स्थित चौकपर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के आह्वान पर बिहार बंद के दौरान शांतिपूर्वक धरना देकर चक्का जाम कर पूरी तरह से वाहनों के परिचालन को घंटों बाधित कर दिया, जिसके समर्थन में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने भी चक्का जाम में शामिल हुए.
चक्का जाम का नेतृत्व शिक्षक नेता अमरजीत कुमार, मंजीत कुमार राम तथा बीर बहादुर चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. चक्का जाम के बाद एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के जिला संयुक्त सचिव सूर्यनारायण सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार शिक्षा तथा शिक्षक विरोधी सरकार है. समान काम के लिए समान वेतन की संवैधानिक अवधारणा का गला घोंट कर शिक्षकों को आंदोलन करने पर बाध्य कर दिया है.
नियमित वेतनमान नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया. सभा को शिक्षक श्री कुमार राम, पवन कुमार, रामजी रजक, सुनील गुप्ता, निर्भय कुमार, सुधीर कुमार मिश्र, सदाकत हुसैन, शैलेंद्र सिंह, संतोष कुमार, सोनू सिंह, अमरनाथ सिंह, हरिशंकर सिंह, अजीत कुमार आदि वाक्ताओं ने संबोधित किया.
जगदीशपुर में धरना
जगदीशपुर : प्रखंड मुख्यालय पर नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया. धरना की अध्यक्षता बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार मंटु ने की. संचालन अभिषेक कुमार ने किया.
धरना को संबोधित करते हुए पंकज कुमार मंटु ने कहा कि सरकार के डराने से हम डरनेवाले नहीं है. यह हड़ताल वेतनमान सह सामान्य कार्य के बदले सामान्य वेतन मिलने तक जारी रहेगा. वक्ताओं ने कहा कि यह लड़ाई अंतिम और निर्णायक साबित होगी. इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह, शैलजा सिंह, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, कमल किशोर चौबे आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें