22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मशीनों के साथ चार दर्जन मजदूर गिरफ्तार

फर्जी चालान व नकद जब्त कोईलवऱ : प्रखंड के मखदुमपुर सेमरा बधार में चल रहे सुनहले रेत का काला कारोबार बालू निकासी के अवैध धंधे पर भोजपुर डीएम,एसपी व पुलिस बल के साथ छापेमारी की, जिसमें में फोकलेन मशीन,नाव मजदुर,नगदी व सादे चलानों की बरामदगी हुई़ जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल व पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र […]

फर्जी चालान व नकद जब्त
कोईलवऱ : प्रखंड के मखदुमपुर सेमरा बधार में चल रहे सुनहले रेत का काला कारोबार बालू निकासी के अवैध धंधे पर भोजपुर डीएम,एसपी व पुलिस बल के साथ छापेमारी की, जिसमें में फोकलेन मशीन,नाव मजदुर,नगदी व सादे चलानों की बरामदगी हुई़
जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल व पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में की गयी
छापेमारी में जिला प्रशासन की ओर से सदर एसडीओ अनिल कुमार,खनन पदाधिकारी गोपाल साह, पीरो एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ भेाजपुर विनोद कुमार राउत बीडीओ सुमिता कुमारी, अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह समेत मुफस्सिल, कोईलवर, चांदी, संदेश, बड़हरा, थाना व भारी पुलिस बल उपस्थित थ़े
तीन किलोमीटर तक पैदल व नाव से हुई छापेमारी में तीन दर्जन नाव, दस फोकलेन व जेसीबी मशीन,अस्थायी टेंट, राशन समेत लगभग पचास मजदूरों को गिरफ्तार किया गया़ डीएम व एसपी ने खुद मौके पर से फर्जी चलान के साथ लगभग दो लाख रुपये की नगदी बरामद की़ हालांकि अधिकारियों के पहुंचने की पूर्व सूचना को भांप अवैध बालू उत्खनन में शामिल दर्जनों धंधेबाज भाग निकलने में सफल रह़े
जिलाधिकारी व एसपी ने इसे सुनियोजित अपराध बताते कहा कि बालू धंधेबाज खेतीवाली जमीन में पचास फिट गहरा खाई कर बालू का अवैध उत्खनन कर रहे थे, जो खनन नियमावली के विरुद्ध है़ राजनीतिक गलियारों के करीब माने जानेवाले दो लोगो के नामों का खुलासा किये जाने की बात पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जायेगी तथा दोषी पाये जाने पर उन पर कार्रवाई होनी तय है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें