क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता : सांसद

समारोह में सांसद ने किया सहार की छह सड़कों का उद्घाटन व पीरो की चार सड़कों का शिलान्यास पीरो : मुख्यालय स्थित नगर भवन में शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से आयोजित एक समारोह में आरा के भाजपा सांसद आरके सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सहार प्रखंड में नवनिर्मित छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:29 AM
समारोह में सांसद ने किया सहार की छह सड़कों का उद्घाटन व पीरो की चार सड़कों का शिलान्यास
पीरो : मुख्यालय स्थित नगर भवन में शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से आयोजित एक समारोह में आरा के भाजपा सांसद आरके सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सहार प्रखंड में नवनिर्मित छह सड़कों का उद्घाटन और पीरो प्रखंड में प्रस्तावित चार सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया़
इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है़ समारोह में सांसद ने पीरो प्रखंड अंतर्गत एलओ 73-संभलटोला पथ(79 लाख), एलओ 79-तेलाढ़ पथ(65.19 लाख), एलओ 32-बसडीहां पथ(77 लाख) तथा एलओ 75-गोसंड पथ(67.56 लाख) का शिलान्यास किया़
वहीं सहार प्रखंड अंतर्गत लगभग दो करोड़ 88 लाख 73 हजार रुपये की लागत से बनी पीडब्ल्यूडी- डेहरी पथ, पीडब्ल्यूडी-एकवारी पथ, पीडब्ल्यूडी-खड़ाव बुजुर्ग पथ, एलओ 37-कनपहरी पथ, पीडब्ल्यूडी-गुलजारपुर पथ और कैनाल रोड से कोरी पथ का उद्घाटन किया़ इस कार्यक्रम में सीओ योगेंद्र पांडेय और ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के अलावा दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थ़े

Next Article

Exit mobile version