14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना अनुशासन सफलता नहीं : प्राचार्या

हाजीपुर: स्थानीय कचहरी रोड स्थित इंटरमीडिएट वीमेंस कॉलेज में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में छात्रा पारूल को फ्रेशर्स 2013 के खिताब से नवाजा गया. छात्राओं के बीच आयोजित फ्रेशर्स प्रतियोगिता में पारूल के अलावा मीनाक्षी को रनर अप घोषित किया गया. वह दूसरे स्थान पर रही. समीक्षा ने तृतीय, करिश्मा ने चतुर्थ और मोहिनी प्रियदर्शनी […]

हाजीपुर: स्थानीय कचहरी रोड स्थित इंटरमीडिएट वीमेंस कॉलेज में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में छात्रा पारूल को फ्रेशर्स 2013 के खिताब से नवाजा गया. छात्राओं के बीच आयोजित फ्रेशर्स प्रतियोगिता में पारूल के अलावा मीनाक्षी को रनर अप घोषित किया गया. वह दूसरे स्थान पर रही. समीक्षा ने तृतीय, करिश्मा ने चतुर्थ और मोहिनी प्रियदर्शनी एवं काजल ने पंचम स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हाजीपुर एसडीओ डॉ चंद्रशेखर सिंह की पत्नी रचना चंद्रशेखर ने विजेता छात्राओं की ताजपोशी कर खिताब से नवाजा.

वीमेंस कॉलेज में दाखिला लेने वाली नयी छात्राओं के सम्मान में आयोजित फ्रेशर्स 2013 कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थीं. मंच पर कैटवॉक करती हुई छात्राओं के बीच से निर्णायक मंडली के सदस्यों ने विजेताओं के नाम घोषित किये. इस दौरान क्यूट फेस का खिताब मोहिनी प्रियदर्शनी, संुदर आंखों का खिताब काजल प्रथम, आकर्षक व्यक्तित्व का खिताब पारूल, संुदर त्वचा का खिताब काजल प्रथम, आकर्षक हेयर स्टाइल का खिताब निकेतन कुमारी, सुंदर फीगर का खिताब समीक्षा, कैट वॉक का खिताब काजल द्वितीय, मोहक मुस्कान का खिताब जूही कुमारी, परफेक्ट कॉम्पलेक्शन का खिताब श्वेता प्रथम, सुंदर हाइट का खिताब समीक्षा, विनम्रता का खिताब कंचन कुमारी तथा एवर स्माइलिंग का खिताब सोनी कुमारी को दिया गया. इसके अलावा नीतू कुमारी, सुमन कुमारी, राजरीति राज, नेहा कुमारी, शुभांगी कुमारी, सोनी कुमारी, कोमल सिंह, प्रियंका शर्मा, सुरभि, श्वेता द्वितीय, प्रीति कुमारी और रुचि कुमारी को भी सांत्वना के रूप में विभिन्न खिताबों से नवाजा गया.

कार्यक्रम का संचालन अलग-अलग चरणों में शारदा सलोनी, शालिनी, सेजल, काजल, रानी, निदा फातमी और प्रियदर्शना ने किया. विभिन्न खिताबों से नवाजी गयी फ्रे शर्स छात्राओं का अभिनंदन करते हुए प्राचार्या डॉ मीरा सिंह ने कहा कि कोई कितना भी प्रतिभाशाली क्यों न हो, अगर उसमें अनुशासन नहीं है, तो वह छात्र कभी सफल नहीं हो सकता. इसलिए अनुशासन की पंूजी बरकरार रखना जीवन में प्रगति के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर तिरहुत प्रमंडल के आरडीडीइ चंद्रशेखर सिंह, शिक्षिका इंदु कौशल, मधुरानी, दीप स्मिता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें