शहीदों पर गर्व है: मोदी
बिहार में बाढ़ से ज्यादा गंभीर स्थिति सुखाड़ की है पीरो . बिहार के वैसे सुपुत्र जो देश की सीमा पर अपनी जान की कुरबानी देते हैं वैसे लोगों पर बिहार को गर्व है़ जो देश में आतंक फैलाते हैं वे लोग अपने देश और सूबे के लिए शर्मिंदगी बनते हैं़ उक्त बाते पीरो के […]
बिहार में बाढ़ से ज्यादा गंभीर स्थिति सुखाड़ की है
पीरो . बिहार के वैसे सुपुत्र जो देश की सीमा पर अपनी जान की कुरबानी देते हैं वैसे लोगों पर बिहार को गर्व है़ जो देश में आतंक फैलाते हैं वे लोग अपने देश और सूबे के लिए शर्मिंदगी बनते हैं़ उक्त बाते पीरो के लोहिया चौक पर बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज के जयंती समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं़ उन्होंने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गये आतंकी इशरत जहां को बिहार की बेटी कह कर महिमामंडित करनेवाले लोग आतंकियों के सरगना यासीन भटकल को बिहार का दामाद भी कह सकते हैं़ बिहार में बाढ़ से ज्यादा गंभीर स्थिति सुखाड़ की है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है़ अखबारों में ग्रामीण इलाकों में 8 से 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का दावा करनेवाली सरकार की जमीनी हकीकत कुछ और ही है़ सभा में मौजूद लोगों से मोदी ने बिजली की स्थिति के बारे में पूछा, जिस पर लोगों ने हाथ उठा कर बिजली की बदतर स्थिति होने की बात कही़ अध्यक्षता और संचालन दुर्गाराज ने किया़ मोदी ने मैटरिक की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया़ उन्होंने गड़हनी बाजार में भी बाबा गणिनाथ जयंती समारोह को संबोधित किया़ सभा में विधायक शिवेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजेंद्र गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष हरि जी तिवारी, लक्ष्मण लहरी, राजद के वरीय नेता हाकिम प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे़
जगह-जगह हुआ स्वागत
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का गया से पीरो आने के क्रम में दर्जनों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया़ सड़क मार्ग से पीरो आ रहे मोदी का सहार पुल, अगिआंव, गड़हनी, चरपोखरी और पीरो में फूल माला पहना कर स्वागत किया गया़ इस दौरान सुशील मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये़ सहार में वकील साह, घनश्याम राय और जिला पार्षद मीना देवी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया़ गड़हनी में विधायक शिवेश कुमार और पीरो में दुर्गा राज, भरत प्रसाद इंडिया, रंटू कुमार और प्रो कमल प्रसाद के नेतृत्व में मौजूद सैकड़ों लोगों ने मोदी का भव्य स्वागत किया़