आरा में अगवा छात्र की हत्या, कुएं से मिला शव
आरा/कोईलवर : चांदी थाने के भदवर गांव से अपहृत छात्र संतोष कुमार की हत्या कर दी गयी. उसका शव सोमवार को हाजीपुर-दूबे छपरा गांव के बधार स्थित कुएं से बरामद किया गया. गले पर जख्म का भी निशान पाया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. […]
आरा/कोईलवर : चांदी थाने के भदवर गांव से अपहृत छात्र संतोष कुमार की हत्या कर दी गयी. उसका शव सोमवार को हाजीपुर-दूबे छपरा गांव के बधार स्थित कुएं से बरामद किया गया. गले पर जख्म का भी निशान पाया गया है.
वहीं, पुलिस इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. जहां डीएस के नेतृत्व में तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम गठित की गयी है. मामले के उदभेदन को लेकर एसपी के निर्देश पर पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.
मालूम हो कि 18 अप्रैल को स्कूल से घर आते वक्त भदवर गांव निवासी मीसा यादव उर्फ पोलेन यादव के आठ वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने घर से महज 200 मीटर की दूरी से अगवा कर लिया था.वह बहियारा के रामानंदी यज्ञानंदी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की कक्षा तीन का छात्र है.