बिजली के लिए दिया धरना

पीरो. बिजली आपूर्ति की स्थिति से आक्रोशित नागरिकों की ओर से पीरो विकास परिषद के बैनर तले सोमवार को धरनादिया गया़ धर्मशाला परिसर में वक्ताओं ने कहा कि पावर ग्रिड बनाने की हरी झंडी मिलने के बाद भी आवश्यक पहल अभी शुरू नहीं की गयी है़ जले ट्रांसफॉर्मरों को बदलने, जजर्र तार को बदलने, पोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 12:34 AM

पीरो. बिजली आपूर्ति की स्थिति से आक्रोशित नागरिकों की ओर से पीरो विकास परिषद के बैनर तले सोमवार को धरनादिया गया़ धर्मशाला परिसर में वक्ताओं ने कहा कि पावर ग्रिड बनाने की हरी झंडी मिलने के बाद भी आवश्यक पहल अभी शुरू नहीं की गयी है़ जले ट्रांसफॉर्मरों को बदलने, जजर्र तार को बदलने, पोल की व्यवस्था करने, एबी स्विच लगाने और पावर ग्रिड की व्यवस्था होने तक जगदीशपुर अथवा आरा से बिजली आपूर्ति करने और क्षेत्र के लोगों को कम से कम 18 घंटे बिजली मुहैया कराने सहित सात सूत्री मांगों को ले धरना पर बैठे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने विद्युत व्यवस्था में मूलभूत सुधार ओर पावर ग्रिड के निर्माण के लिए आर -पार की लड़ाई लड़ने की बात कही़ बिजली विभाग की ओर से मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आमरण अनशन भी शुरू होगा़ वक्ताओं ने जनप्रतिनिधियों के उपेक्षात्मक रवैये पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि सचमुच बिजली व्यवस्था बहाल कराने के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होते तो पीरो क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की इतनी बदतर स्थिति नहीं होती़ महाधरना का नेतृत्व सच्चिदानंद प्रसाद और संचालन अब्दुल सलाम कुरैशी ने किया़ धरना के समापन के बाद आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा़ धरना में उन्नैब खां, फिरोज खां, दुर्गा राज, कृष्णा प्रसाद, मेराज खां, लड्डू खां, अनील सिंह, मदन प्रसाद शामिल थे.

कलामुदीन, अरमान खां, संजय चौधरी, ओमप्रकाश सिंह, तेजू राईन, प्रवीण कुमार, विजय कुमार, गुलाम सरवर, किशोर प्रसाद, संतोष कुमार और सुनील कुमार चौरसिया सहित सैकड़ों लोग शामिल थ़े

Next Article

Exit mobile version