पार्ट थ्री के रिजल्ट के लिए बनी कमेटी

आरा. वीर कुंवर सिंह विवि के शेर शाह प्रशासनिक भवन के कुलपति कक्ष में कुलपति डॉ प्रताप नारायण सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें कई एजेंडों पर विचार-विमर्श करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक की शुरुआत में 16 अगस्त एवं 24 अगस्त को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 12:35 AM

आरा. वीर कुंवर सिंह विवि के शेर शाह प्रशासनिक भवन के कुलपति कक्ष में कुलपति डॉ प्रताप नारायण सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें कई एजेंडों पर विचार-विमर्श करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक की शुरुआत में 16 अगस्त एवं 24 अगस्त को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया. इस दौरान एलएलबी सत्र 2009-12 के पार्ट थ्री के रिजल्ट प्रकाशन को लेकर चर्चा की गयी. इसको लेकर निर्णय लिया गया कि रिजल्ट प्रकाशन के पूर्व एक कमेटी जिलाधिकारी से मिलेगी. इस दौरान कमेटी का भी गठन किया गया.इसमें कुलपति, अध्यक्ष छात्र कल्याण, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक शामिल है. गठित कमेटी 9 सितंबर से पूर्व जिलाधिकारी से मिलेगी. मालूम हो कि गत दिनों रिजल्ट प्रकाशन को लेकर एलएलबी पार्ट थ्री के छात्रों ने हंगामा किया था. इसके बाद विवि के अधिकारियों ने छात्रों को 9 सितंबर तक रिजल्ट प्रकाशित करने का लिखित आश्वासन दिया था. परीक्षा समिति की बैठक में इसके अलावे लंबित परीक्षा परिणामों का शीघ्र निष्पादन करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ केएम सिंह, परीक्षा नियंत्रक जय नारायण सिंह, कुल सचिव मनोज कुमार, साइंस डीन डॉ रामतवक्या सिंह, कॉमर्स डीन डॉ ओपी अग्रवाल, मानविकी डीन डॉ रामजी राय एवं विधि संकाय के डीन डॉ शेखर कुमार उपस्थित थे.

कुलपति को सौंपा ज्ञापन

छात्र समागम का एक शिष्टमंडल वीर कुंवर सिंह विवि के प्रभारी कुलपति डॉ पीएन सिंह से मिला. शिष्टमंडल ने ईश्वर दयाल कॉलेज, नोखा में वरीय शिक्षक के रहते जूनियर शिक्षक को प्राचार्य बनाने पर आपत्ति जताते हुए एक ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल के सदस्यों ने कुलपति से इस मामले पर जांच की मांग की. शिष्टमंडल में छात्र समागम के विवि उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह, दीपक सिंह, रामेश पांडेय, सुशील सिंह, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, धन जी, गौतम शर्मा आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version