शाम सात बजे से रात एक बजे तक पैट्रोलिंग बढ़ाने व दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग
त्नएक गिरफ्तार, एसपी ने दिलाया व्यवसायियों को सुरक्षा का भरोसा
आरा: शराब की दुकान पर गाली-गलौज करने व रुपये नहीं देने के मामले में सोमवार को एक व्यक्ति द्वारा पिस्टल के बल पर जोर जबरदस्ती करने के खिलाफ दुकानदारों ने विरोध प्रकट करते हुए उक्त व्यक्ति की जम कर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान व्यवसायियों ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए नवादा थाना कैंप का घेराव कर जम कर विरोध प्रकट किया. घेराव कर रहे व्यवसायियों ने दोषी को तत्काल सजा देने की बात थानाध्यक्ष की तथा आर सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला. प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से स्टेशन शाम सात बजे से लेकर रात्रि एक बजे तक पैट्रोलिंग बढ़ाने तथा दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. एसपी सत्यवीर सिंह ने तत्काल संबंधित थाने को निर्देश दे व्यवसायियों को सुरक्षा देना का आश्वासन दिया.
शिष्टमंडल में अजीत प्रसाद मेहता, मनोज कुमार, सत्येंद्र चौरसिया, बबलू चौरसिया, राजेश प्रसाद, अमित प्रसाद, विनय प्रसाद, कृष्ण प्रसाद, मो सलीम, अशोक कुमार, शंभु चौरसिया, बाला ठाकुर, पिंटू चौरसिया, अजय ठाकुर, विक्की कुमार, विनोद कुमार, मो खुर्शीद, संतोष कुमार सहित कई
लोग थे.