मुखियाओं ने जताया विरोध, कार्य का किया बहिष्कार
आरा : जिला मुखिया संघ ने छह मई से पंचायत में चलनेवाले तमाम कार्य का बहिष्कार करते हुए बुधवार को राजश्री होटल के सभागार में बैठक की. इसमें मुखिया संघ के सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे. इस दौरान कई एजेंडों पर विचार किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जब तक पीरो के अमई तथा सदर […]
आरा : जिला मुखिया संघ ने छह मई से पंचायत में चलनेवाले तमाम कार्य का बहिष्कार करते हुए बुधवार को राजश्री होटल के सभागार में बैठक की. इसमें मुखिया संघ के सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे. इस दौरान कई एजेंडों पर विचार किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जब तक पीरो के अमई तथा सदर प्रखंड की खजुरिया पंचायत के मुखिया के ऊपर से प्राथमिकी वापस नहीं होती तब तक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री के आगामी सेवायात्र का मुखिया संघ ने विरोध करने का निर्णय लिया. साथ ही कहा कि प्रशासन के रवैये से मुखिया संघ क्षुब्ध है. जिला अध्यक्ष श्री कुमार सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि से बड़े पदाधिकारी नहीं होते. प्रवक्ता राजेश्वर पासवान ने कहा कि कार्रवाई के पूर्व स्पष्टीकरण पूछा जाता है, लेकिन प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं किया गया.
बैठक में काशीनाथ यादव, सुनील शर्मा, मनोज यादव, मनोज सिंह, राज कुमार सिंह, पप्पू ठाकुर, मिठाई बाबा, विजय यादव, परशुराम तिवारी, निर्मल कुमार, गजेंद्र चौधरी, संजय सिंह, योगेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.