13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुट हो करें संघर्ष

आरा : वीर कुंवर सिंह विवि सेवा शिक्षक संघ (भकुस्टा) का चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेशन संघ के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विवि के राधा कृष्णा सभागार में हुआ. इस दौरान एक सेमिनार भी हुआ. उद्घाटन कुलपति सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. कुलपति डॉ श्रीराम सिंह ने कहा कि शिक्षा […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विवि सेवा शिक्षक संघ (भकुस्टा) का चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेशन संघ के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विवि के राधा कृष्णा सभागार में हुआ. इस दौरान एक सेमिनार भी हुआ. उद्घाटन कुलपति सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. कुलपति डॉ श्रीराम सिंह ने कहा कि शिक्षा व परीक्षा में सुधार हमारी प्राथमिकता है.

2003 से शिक्षकों की नियुक्ति बंद होने के कारण कॉलेजों एवं विवि में शिक्षकों का घोर अभाव है. विवि विकास के मार्ग सतत चले. यही हमारी कोशिश होगी. एआइ फुक्टो के महासचिव डॉ एके बर्मन ने कहा कि हम संघों को एक होकर संघर्ष करने की जरूरत है ताकि संघ अपनी बुलंदियों को प्राप्त कर सके. उन्होंने शिक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य मामलों के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया.

अध्यक्ष डॉ तरुण कुमार पात्र ने कहा कि संघ शिक्षकों एवं शिक्षा की लड़ाई के लिए कई वर्षो से लड़ रहा है. 12 वीं योजना में छात्रों की वृद्धि हुई. योजना राशि का आकार भी बढ़ा. उन्होंने कहा कि आज सामान्य शिक्षा व्यवस्था की जरूरत है. अध्यक्षता करते हुए डॉ बीके सिंह ने कहा कि प्राइवेट संस्था पैसा कमाने के लिए खोले जा रहे है, आज उच्च शिक्षा में काफी गिरावट आयी है. फुस्टाब के पूर्व महासचिव डॉ एकेपी यादव ने देश में चल रही शिक्षा नीति पर चिंता व्यक्त की.

अंत में भकुस्टा की नयी कार्यकारिणी की घोषणा डॉ पारसनाथ सिंह ने की. कार्यकारिणी में डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष, महासचिव डॉ अरुण कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सिंह, डॉ बजरंग प्रताप केशरी, सचिव डॉ नीरज सिंह, डॉ स्मिता जैन, यूनिट प्रतिनिधि डॉ श्यामानंद झा, डॉ दुधनाथ चौधरी, ऑडिटर डॉ बालेश्वर पासवान चुने गये. मंच संचालन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने किया.

प्रतिकुलपति डॉ पीएन सिंह, डॉ अरुण कुमार, फुटाब के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कन्हैया बाहदुर सिन्हा, प्रो अक्ष्यवर, डॉ बैजनाथ सिंह, डॉ कन्हैया बहादुर सिन्हा, डॉ एसपी सिंह, डॉ भीपी सिंह, डॉ रवींद्र नाथ राय, डॉ दिवाकर पांडेय, डॉ नीरज सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर एक स्मारिका का भी लोकार्पण किया गया. एमएम महिला कॉलेज एवं जैन कॉलेज के छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें