30 अप्रैल से सात मई तक भरे जायेंगे फॉर्म

आरा : बीसीए सेमेस्टर वन 2014-15 का फॉर्म 30 अप्रैल से सात मई तक बिना शुल्क के भेरे जायेंगे, जबकि आठ से 11 मई तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म लिये जायेंगे. इस संबंध में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ लीला चंद साहा ने बताया कि बीसीए 2014-15 के सेमेस्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 11:24 PM
आरा : बीसीए सेमेस्टर वन 2014-15 का फॉर्म 30 अप्रैल से सात मई तक बिना शुल्क के भेरे जायेंगे, जबकि आठ से 11 मई तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म लिये जायेंगे. इस संबंध में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ लीला चंद साहा ने बताया कि बीसीए 2014-15 के सेमेस्टर वन को लेकर फॉर्म भरने की तारीख निर्धारित कर दी गयी है. आइसीआर के तहत छात्र को फॉर्म भरना है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय समय से परीक्षा लेने के लिए कटिबद्ध है.
महाविद्यालयों में नहीं हो सके कार्य
शिक्षकेतर कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में कोई भी कार्यालय का कार्य नहीं हो सका. अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी संघ हड़ताल पर है, जिस कारण महाविद्यालयों के कार्यालयों के कार्य ठप पड़े हुए है.
सेवा संपुष्टि सहित कई मांगों को लेकर कर्मचारियों के साथ बैठक आज : वीर कुंवर सिंह विवि के प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने बताया कि कर्मचारियों के मांगों को लेकर गुरुवार को बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि सेवा संपुष्टि, एसीपी सहित जो भी मांगें हैं, उन पर विश्वविद्यालय गंभीर है और इन सब समस्याओं के निराकरण को लेकर कर्मचारियों के साथ बैठक की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version