कोईलवर पुल की दोनों तरफ होगी पुलिस बल की तैनाती

जाम से निजात के लिए जुटे भोजपुर व पटना के अधिकारी कोईलवर : भोजपुर के प्रवेश द्वार कहे जानेवाले अब्दुल बारी पुल पर लग रहे जाम से निजात पाने को लेकर कोईलवर थाने में भोजपुर व पटना के आलाधिकारियों ने घंटों मंथन किया़ आये दिन लग रहे जाम से निजात पाने को लेकर भोजपुर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 11:25 PM
जाम से निजात के लिए जुटे भोजपुर व पटना के अधिकारी
कोईलवर : भोजपुर के प्रवेश द्वार कहे जानेवाले अब्दुल बारी पुल पर लग रहे जाम से निजात पाने को लेकर कोईलवर थाने में भोजपुर व पटना के आलाधिकारियों ने घंटों मंथन किया़ आये दिन लग रहे जाम से निजात पाने को लेकर भोजपुर व पटना जिला प्रशासन ने कोईलवर थाने में संयुक्त बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की़
भोजपुर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल, पटना पश्चिमी सिटी एसपी राजीव मिश्र, एसडीपीओ दानापुर राजेश कुमार, एसडीओ आरा अनिल कुमार, एएसपी जगदीशपुर राजेश कुमार, एसडीपीओ सदर आरा विनोद कुमार राउत, एसडीओ दानापुर, एसडीओ आरा, डीपीआरओ आरा, भोजपुर व पटना के परिवहन पदाधिकारी,
अंचलाधिकारी कोईलवर शिवाजी सिंह समेत कोईलवर व बिहटा थानों की पुलिस के बीच जाम से निजात पाने के उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी़ महाजाम की विकट समस्या से निबटने के मुद्दे पर जिलाधिकारी भोजपुर ने पुल के दोनों छोरों पर डिवाइडर लगाने, सड़क के चौड़ीकरण करने, पुल के दोनों तरफ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ कोईलवर में कंट्रोल रूम स्थापित करने की जरूरतों को भी अमलीजामा पहनाने की बात पर भी बल दिया़
पटना सिटी एसपी ने भी जाम के मामले पर पुल के पूर्वी छोर पर वाहनों के गलत ढंग के परिचालन पर रोक लगाने व सख्ती से पेश आने की बात कही़ वहीं परिवहन नियमों के विरुद्घ जानेवाले वाहन चालकों पर अर्थदंड लगाने की भी बात कही गयी़
जिलाधिकारी ने बताया कि जाम की समस्या से निजात के लिए दोनों जिलों के पुलिस व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर एक पहल की शुरुआत की गयी है, जो आनेवाले दिनों में बेहतर नतीजों के रूप में सामने आयेगा़

Next Article

Exit mobile version