दो चिकित्सक निलंबित
औचक निरीक्षण के दौरान पाये गये अनुपस्थित हाजिरी बना कर गायब रहनेवाले चिकित्सकों की अब खैर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए काफी सख्त हो गया है. बेसिक फोन नहीं उठाने पर भी चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. अगर बेसिक फोन खराब है, तो इसकी सूचना मुख्यालय को दें. स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव […]
औचक निरीक्षण के दौरान पाये गये अनुपस्थित
हाजिरी बना कर गायब रहनेवाले चिकित्सकों की अब खैर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए काफी सख्त हो गया है. बेसिक फोन नहीं उठाने पर भी चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. अगर बेसिक फोन खराब है, तो इसकी सूचना मुख्यालय को दें. स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव के आदेश के बाद आरा सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य का सिविल सजर्न ने निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सक व कर्मचारी नदारद मिले, जिनको निलंबित कर दिया गया है.
तीन कर्मी भी निलंबित रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों को करनी होगी ड्यूटी
बेसिक फोन नहीं उठाने पर भी होगी कार्रवाई
बेसिक है खराब, तो सूचना मुख्यालय को दें
आरा : सदर अस्पताल के सीएस डॉ एसके अमन ने मिल रही शिकायत के आलोक में सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सक डॉ गायत्री सिंह व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मकसुल हक सहित तीन कर्मचारी नदारद मिले, जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
इस संबंध में डॉ एसके अमन ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव से मिले आदेश के बाद प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है, जहां भी चिकित्सक उपस्थित नहीं पाये जायेंगे. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि बेसिक फोन रिसीव नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी. अगर फोन खराब है, तो इसकी सूचना मुख्यालय को करनी होगी. इसके लिए विभाग अल्र्टनेट व्यवस्था करायेगी. उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार ही चिकित्सकों को ड्यूटी करनी होगी.
ऐसा नहीं करनेवाले चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई से लेकर निलंबन तक का गाज गिर सकता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने को लेकर कटिबद्ध है. ऐसे में मरीजों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा में परेशानी होती है, तो चिकित्सक व दोषी कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.