आरा.राजद युवा नेता तेजस्वी यादव के भभुआ जाने के क्रम में राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया. कोईलवर में प्रखंड अध्यक्ष प्रभु यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, मोहन यादव, कायमनगर डॉ ओम प्रकाश सिंह, वहाब अंसारी, शमीम, सफीक, अनुराग सिंह, राम विशुन राम, कन्हैया सिंह, सुनील सिंह, बबलू तिवारी, धरहरा में जिलाध्यक्ष लेताफत हुसैन, बैजनाथ पासवान, अशोक राम, सफीक कुरैशी, उमाशंकर सिंह, नुरूल हक राइन, सियाराम सिंह यादव, महेंद्र सिंह कुशवाहा, गुड्डी इंजीनियर, भुनेश्वर यादव, अरुण, शिवगंज में जीतू चंद्रवंशी, बबलू ठाकुर, छोटू यादव, राम केवल यादव, गणोश, त्रिभुआनी मोड़ पर प्रमोद सिंह, सुभाष यादव, लाल बहादुर यादव, कृष्णा यादव, भीम सिंह, विश्वविद्यालय गेट पर मन्नू यादव, संटू यादव, भीम कुमार, धोबीघटवा में बबन यादव, अरविंद सत्यार्थी, जीरो माइल में लक्ष्मी कांत चौबे, असनी में महेश यादव, सत्यनारायण यादव, ललन यादव, कौरा में मनोज सिंह, अनिल यादव, सौरभ ने स्वागत किया.
राजद नेताओं का जमावड़ा
जगदीशपुर. सड़क मार्ग से मोहनिया जाने के क्रम में तेजस्वी यादव का जगदीशपुर प्रखंड की विभिन्न जगहों पर स्वागत किया गया. जगदीशपुर नायका टोला मोड़ के समीप राजद प्रखंड अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने मालाओं से लाद दिया. विधायक भाई दिनेश, गौरी शंकर शर्मा, अबीब वारसी, हरी चरण नेता, रामेश्वरधारी सिंह, राजेश्वर पासवान, नगेंद्र तिवारी आदि शामिल थे. वहीं दुलौर स्थित कारगिल शहीद पर तेजस्वी यादव ने शहीदों के स्मारक पर माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर हरिचरण सिंह यादव के नेतृत्व में तेजस्वी यादव का स्वागत किया गया. कांवरा में युवा राजद नेता मनोज सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस मौके पर जिला राजद अध्यक्ष लेताफत हुसैन व राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.