शहर को 10 सितंबर से मिलेगी पर्याप्त बिजली
आरा: लालटेन युग में जी रहे शहरवासियों के लिए खुशखबरी. उन्हें अब बिजली के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी, जितना कि हाल के दिनों में परेशानी उठानी पड़ी थी. इस समस्या को दूर करने के लिए 50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. इससे 10 सितंबर के अंदर पर्याप्त बिजली शहर को मिलने लगेगी. इसके लिए बाजार समिति स्थित ग्रिड में बिहार इलेक्ट्रीसीटी बोर्ड के सौजन्य से आरा ग्रिड द्वारा 50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जा चुका है. दो से तीन दिनों के अंदर फिल्टर का काम पूरा हो जायेगा. इसके बाद उम्मीद है कि हर समय बिजली उपलब्ध रहेगी.
बंगाल के लैब में जायेगा तेल
आरा पावर ग्रिड द्वारा लगाये गये 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर में 18 हजार लीटर तेल डाल कर फिल्टर का काम शुरू है. 48 घंटे बाद तेल का नमूना निकाल कर जांच के लिए दुर्गापुर ( बंगाल) लैब में भेजा जायेगा. इसके बाद वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही पर्याप्त बिजली शहरवासियों को मिलने लगेगी.
पहले था 20 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर
बढ़ी जनसंख्या के कारण बिजली विभाग पर अत्यधिक दबाव आया है. इससे पूर्व 20 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर से शहर के पांचों फीडर एवं कुछ ग्रामीण इलाकों को बिजली की सप्लाइ समय बदल-बदल कर दी जाती थी. 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर आ जाने से अब शहरवासियों को एक समान बिजली मिलेगी.
मतभेद के बाद खुला रास्ता
पिछले माह हुई आरा ग्रिड में बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं ग्रिड के अधिकारियों के बीच बिजली उपलब्ध कराने की तिथि को लेकर मतभेद था. ग्रिड के अधिकारी इसे दस सितंबर तक शहर वासियों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की बात पर अड़े थे, जबकि जनप्रतिनिधि जनता के दबाव को सामने रख कर किसी भी सूरत में 4 से 5 सितंबर तक ही बिजली चालू करने की बात कह रहे थे. काफी देर तक चली वार्ता के बाद सात सितंबर तक बिजली उपलब्ध कराने की बात पर आधा अधूरा हामी अधिकारियों ने भरी थी. लेकिन मामला तब फंसा जब 35 मीटरिक टन के 50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर बाजार समिति के मुख्य द्वार से अंदर न जा सक ा. सात दिनों तक यही स्थिति रही, तब ग्रिड के अधिकारियों ने बनारस की स्पेशल टीम बुला कर बाजार समिति के पिछले द्वार से अंदर ट्रांसफॉर्मर को किसी तरह पहुंचाया.
पावर ग्रिड के अधिकारी बोले
पावर ग्रिड के मैनेजर वशिष्ट नारायण मिश्र ने कहा कि शहरवासियों को पर्याप्त बिजली देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. वहीं डिप्टी मैनेजर मनोज कुमार उर्फ इंजीनियर ने कहा कि 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को चार्ज करने के लिए लगा दिया गया है. अगले दो दिनों में इसका रिजल्ट शहरवासियों को अच्छा मिलेगा. सीनियर इंजीनियर धर्मेश राठौर एवं वर्मा जी ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, जितनी देर बिजली आरा शहर को मिलेगी, उतना प्रत्येक फ ीडरों में बराबर-बराबर सप्लाइ दी जायेगी.