बाढ़पीड़ितों की मदद के लिए बढ़े कई संगठन

आरा: बाढ़पीड़ितों की मदद में कई संगठन व संस्थान के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पीड़ितों की सहायता के लिए चलाये जा रहे राहत सामग्री वितरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत शाहपुर और बिहिया प्रखंड में की गयी. राहत सामग्री वाहन को रवाना करते समय जिलाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 4:07 AM

आरा: बाढ़पीड़ितों की मदद में कई संगठन व संस्थान के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पीड़ितों की सहायता के लिए चलाये जा रहे राहत सामग्री वितरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत शाहपुर और बिहिया प्रखंड में की गयी. राहत सामग्री वाहन को रवाना करते समय जिलाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कांग्रेसजनों की सेवा की एक कोशिश है. मौके पर शिव कुमार सिंह, मोहन दूबे, घनश्याम उपाध्याय, अरूण सिंह, रजी अहमद, जितेंद्र शुक्ला, रजिंद्र ओझा, प्रमोद राय, देव कुमार सिंह, शलेहा खातून, नागेंद्र मिश्र आदि उपस्थित थे. बिहार जन सेवा मंच द्वारा बाढ़पीड़ितों के बीच चूड़ा, गुड़ एवं फल का वितरण मंच के अध्यक्ष रविशंकर सिंह उर्फ दीपक के नेतृत्व में वितरण किया गया. इस मौके पर सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दीपक सिंह, संजय सिंह, कामेश्वर सिंह ,आलोक सिंह, भोला सिंह, जय राम सिंह, संजय सिंह उपस्थित थे. वहीं भोजपुर गुडस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा अशोक सिंह की अध्यक्षता में केशव पुर, नेकनाम टोला, महुदई, बखोरापुर आदि गांवों के बाढ़पीड़ितों के बीच चूड़ा, चूना, गुड़, मोमबत्ती, बिस्कुट, सलाई वितरित किया गया. इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, विकास भारद्वाज, शंभु नाथ तिवारी, कुमुद तिवारी, मंजय यादव, जितेंद्र दूबे, संदेश चौबे, नेशार अहमद, अजरुन कुमार उपस्थित थे. वहीं जहूर आइटीआइ के निदेशक हामिद मसूद एवं जैद मुस्तफा के द्वारा चूड़ा एवं गुड़ का पैकेट पीड़ितों के बीच वितरित किया गया. इस अवसर पर आरपी सिंह, विश्वनाथ सिंह, जय प्रकाश कुमार, हेमंत कुमार, कमलेश कुमार, गौतम कुमार, धीरज कुमार, नीरज कुमार, विशाल कुमार मौजूद थे. दूसरी तरफ वीर कुंवर सिंह पार्क में टहलनेवाले लोगों ने वीर कुंवर सिंह पार्क मॉर्निंग वाक एसोसिएशन के बैनर तले बड़हरा के कई गांवों में भोजन, दवा, पानी एवं बिस्कुट का वितरण किया. इस अवसर पर डॉ बीके राय, डॉ के के सिंह, अशोक शर्मा, अजीत सिंह, संजय कुमार, राम बाबु केसरी, मनोज तिवारी, बजरंगी गुप्ता, मो इसराइल आदि शामिल थे.

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

इधर जदयू नेताओं एवं पदाधिकारियों की एक टीम ने पूर्व मंत्री सह उपाध्यक्ष जदयू सोनाधारी के नेतृत्व में छोटकी सासाराम, कारीसाथ, मसाढ़, नवादा बेन, बीबी गंज में बाढ़पीड़ित गांवों का दौरा किया. टीम में प्रो नवल किशोर राय, जितेंद्र सिंह, अजय कुमार सिंह, अजरुन सिंह, गोपाल सिंह, रमेश सिंह, विजय राम, दया शंकर सिंह शामिल थे. वहीं सदर प्रखंड की उप प्रमुख रूबी देवी ने प्रखंड के कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ क्षेत्रों में स्थ्ििात अभी भी गंभीर बनी हुई है. उन्होंने युद्ध स्तर पर राहत चलाने, कृषि ऋण माफ करने, हर पंचायत में अनाज वितरण केंद्र खोलने की मांग की. इस मौके पर जगदीश साह, संतोष ठाकुर, वीरेंद्र, परशुराम यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version