नौकरी नहीं मिली तो, बेरोजगार युवक ने दी जान
आरा : नौकरी नहीं मिलने पर कुमार सौरभ नामक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के मांसा पांडेय बाग मुहल्ले की है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र केमंसा पांडेय बाग […]
आरा : नौकरी नहीं मिलने पर कुमार सौरभ नामक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के मांसा पांडेय बाग मुहल्ले की है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र केमंसा पांडेय बाग निवासी राम कुमार के पुत्र कुमार सौरभ ने नौकरी के लिए कंपनी में पैसा दिया था. नौकरी नहीं होने और पैसा नहीं मिलने के कारण काफी परेशान था. इससे तंग आकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. साथ ही जिस कंपनी को नौकरी के नाम पर पैसा दिया गया था, उस कागजात को भी पुलिस खंगाल रही है. इधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.