नियोजित शिक्षकों की मांग के समर्थन में उतरा प्राथमिक शिक्षक संघ
हड़ताल का किया एलान पीरो : अन्य शिक्षक संगठनों की तरह बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी वेतनमान की मांग कर रहे नियोजित शिक्षकों के समर्थन में सोमवार से हड़ताल का एलान कर दिया़ सोमवार को स्थानीय बालक मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित संगठन की बैठक में इस आशय की घोषणा करते हुए संगठन […]
हड़ताल का किया एलान
पीरो : अन्य शिक्षक संगठनों की तरह बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी वेतनमान की मांग कर रहे नियोजित शिक्षकों के समर्थन में सोमवार से हड़ताल का एलान कर दिया़ सोमवार को स्थानीय बालक मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित संगठन की बैठक में इस आशय की घोषणा करते हुए
संगठन के सदस्यों ने सरकार से नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की मांग की़ संगठन के प्रखंड अध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन अजय सिंह ने किया़
बैठक में मौजूद दर्जनों की संख्या में शिक्षकों ने नियोजित शिक्षकों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि सरकार को नियोजित शिक्षकों की मांग जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए, अन्यथा बिहार की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो जायेगी़ बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा करते हुए कहा कि सोमवार को मंगलवार से प्रखंड के सारे स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य पूरी तरह ठप कर दिया जायेगा़ बैठक में परमात्मा पांडेय, सेराज खान, रविकांत किशोर लवेदी, अनिल सिंह गुड्डू, अखलाक अहमद, गणैश चौधरी, मीना कुमारी, इंद्रावती कुमारी और मंजू कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थ़े
दूसरी ओर तरारी प्रखंड में प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े नियमित शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर पांडेय के नेतृत्व में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया़ संघ के इस निर्णय को उचित बताते हुए नियोजित शिक्षक संघ के नेता सारंगधर पांडेय एवं प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के सचिव विनीत श्रीवास्तव ने इसके लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रति आभार जताया है़
इधर खुर्शीद आलम, अरविंद सिंह, श्यामबिहारी, विभितिनारायण, अजय राय आदि शिक्षक नेताओं ने तरारी प्रखंड में हड़ताल को पूर्णत: सफल बताया़
माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में बनी रणनीति : मुख्यालय के बिहिया रोड स्थित कृष्णा कुटी में सोमवार को आयोजित माध्यमिक शिक्षक संघ की अनुमंडल इकाई की बैठक में आंदोलन को धारदार बनाने की रणनीति बनायी गयी़ संघ के अनुमंडल अध्यक्ष रामदयाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का संचालन सचिव भीम राय ने किया़ इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के पटना प्रमंडल के संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश भी मौजूद रह़े
बैठक में संघ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंगलवार को अनुमंडल के पीरो, तरारी व चरपोखरी प्रखंडों में अवस्थित सभी माध्यमिक स्कूलों का दौरा कर हड़ताल को सफल बनाने और अधिकाधिक संख्या में शिक्षकों का समर्थन प्राप्त करने का निर्णय लिया़ इसके अलावा छह व सात मई को गड़हनी, अगिआंव व सहार प्रखंडों के माध्यमिक स्कूलों में संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया़ स्कूलों में संपर्क अभियान चलाने के लिए 20 सदस्यीय कमेटी का गठन कर कमेटी के सदस्यों को इस अभियान की
सफलता की जिम्मेवारी सौंपी गयी़ बैठक में अजय मिश्र, विकास चंद्र, अजय राय, सउद आलम, आनंद पांडेय, राकेश कुमार, राजकिशोर, विनय कुमार, धीरेंद्र पांडेय और पवन तिवारी समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थ़े
इधर माध्यमिक शिक्षक संघ के तरारी प्रखंड सचिव मृत्युंजय पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने प्रखंड में संपर्क अभियान चला कर शिक्षकों को अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया़